ज़रा हटके विदेश

अफ्रीकाः महिला को सींग मारकर उतारा था मौत के घाट, भेड़ को जेल में रखने के बाद सुनाई गई 3 साल की सज़ा

सूडान। सोशल मीडिया (social media) एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है. कभी क्यूट और प्यार भरे वीडियोज़ (Videos) से, तो कभी ऐसी खबरों से जिसकी हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते। अफ्रीका (Africa) से ऐसी ही सच्ची खबर (true news) सामने आई है, जिसे सुनकर कुछ पल के लिए आपको अपने कानों पर विश्वास ही नहीं होगा। आपने गुनहगारों को सजा पाते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को जेल जाते देखा है। अगर नहीं तो जान लीजिए कि अफ़्रीका में एक महिला को बेरहमी से घायल कर मार डालने के मामले में भेड़ को 3 साल की सजा (Sheep sentenced to 3 years) सुनाई गई है। इस विचित्र सजा को सुनाने से पहले भीड़ को लगभग 1 हफ्ते तक हिरासत में भी रखा गया था।


हत्यारे भेड़ को हुई 3 साल की सज़ा
हत्या के आरोप में इंसानों को तो आपने सजा पाते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन किसी जानवर को मर्डर करने के जुर्म में 3 साल की कैद का मामला शायद आपके सामने पहले कभी नहीं आया होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भेड़ के 40 साल की महिला को बेरहमी से पीटकर मार डालने के मामले में 3 साल की सजा सुनाए जाने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि दक्षिण सूडान में महिला को हत्यारे भेड़ ने बेरहमी से पीटा, जिसके बाद भेड़ को ये अनोखी सजा सुनाई गई. खबरों के मुताबिक, भेड़ अपनी सींगों से महिला पर तब तक हमला करता रहा, जब तक उसकी पूरी पसलियां टूट नहीं गईं. इसके बाद जब महिला बेहोश हो गई, तो फिर भेड़ वहां से उसे छोड़कर चला गया और इतनी गहरी चोटों के कारण महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

भेड़ के मालिक को भी सुनाई गई सज़ा
इस मामले में जिस भेड़ ने अपराध को अंजाम किया, उसे तो गिरफ्तार किया ही गया. इसके साथ ही महिला की मौत के मामले में भेड़ के मालिक को भी सजा सुनाई गई है. मालिक को पीड़ित के परिवार को पांच गायों का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति को भेड़ ने मारा है. पिछले साल अमेरिका में भी एक महिला की एक खेत में भेड़ के हमले से मौत हो गई थी. सोशल मीडिया पर भेड़ की इस हरकत और उसको सुनाई गई सज़ा सुनकर लोग हैरान भी हैं और चिंता में भी पड़ गए हैं।

Share:

Next Post

Credit Card से मार्च में 1.07 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी, 343 करोड़ रुपये की नकदी निकाली

Wed May 25 , 2022
नई दिल्ली। मार्च महीने में क्रेडिट कार्ड के जरिये ग्राहकों ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की है। यह खरीदी ऑन लाइन और प्वाइंट ऑफ सेल (POS) दोनों से की गई है। इस कार्ड के जरिये 343 करोड़ रुपये की नकदी निकासी भी की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिपोर्ट में कहा […]