• img-fluid

    Bigg Boss 15: अफसाना खान ने की खुद को चाकू से मारने की कोशिश, मेकर्स ने किया शो से बाहर

  • November 10, 2021

    डेस्क। टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ में आज का एपिसोड बेहद चौंकाने वाला होगा। दरअसल, आज के शो में अफसाना खुद को चाकू से घायल करने की कोशिश करती नजर आएंगी। जिसके बाद शो के मेकर्स ने अफसाना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

    रिपॉर्ट्स के अनुसार अफसाना अपकमिंग एपिसोड में वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद अपना आपा खो बैठती हैं और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं। वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान की शमिता शेट्टी के साथ जबरदस्त लड़ाई हुई थी। जिसके बाद से वह बेहद गुस्से में थीं। इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई फिजिकल तक हो गई थी।

    गुस्सा हुई अफसाना
    वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान उमर अफसाना को बाहर कर देते हैं। अफसाना किचन एरिया में जाकर बैठ जाती हैं और घरवालों से कहती हैं कि वो सबकी टारगेट हैं और सब उन्हें शो से निकालना चाहते हैं। अफसाना इसके बाद चीखने चिल्लाने लगती हैं और खुद को नुकसाने पहुंचाने के लिए चाकू उठा लेती हैं। अफसाना के हाथ में चाकू देखकर उमर, जय और करण तुरंत उनकी तरफ भागते हैं और उन्हें रोकते हैं। तीनों के लाख समझाने के बाद भी अफसाना चिल्लाती रहती हैं। अफसाना की हरकतों को देखने के बाद बिग बॉस के मेकर्स उन्हें घर से बाहर कर देते हैं।


    पहले भी पड़ी है बिग बॉस से डांट
    हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि शमिता शेट्टी और अफसाना खान दोनों को बिग बॉस नियम तोड़ने पर जमकर डांट लगाई थी। शमिता शेट्टी को अंग्रेजी बोलने और अफसाना खान को टास्क के दौरान सोने की वजह से डांटा था। जिसके बाद अफसाना ने जमकर ड्रामा किया था। इससे पहले भी अफसाना को कई बार शो में बेवजह चिल्लाते और लड़ते देखा जा चुका है।

    राकेश बापट भी गए घर से बाहर
    बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री राकेश बापट को किडनी में स्टोन की शिकायत और तेज दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। राकेश की तबीयत खराब होता देख बिग बॉस के घर में मौजूद डॉक्टरों ने राकेश को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करावाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    Share:

    Vi का सबसे सस्ता प्लान, Free कॉलिंग के साथ इंटरनेट भी

    Wed Nov 10 , 2021
    नई दिल्ली। Vodafone-Idea, Airtel और Jio जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) के पास कई छोटे प्रीपेड प्लान्स हैं, जो एक-दूसरे को टक्कर देते हैं। तीनों ही कंपनियों (companies)के पास शानदार प्लान हैं। आज हम आपको वोडाफोन-आईडिया के छोटे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved