खेल

2012 के बाद पहली बार पेट्रा क्वितोवा फ्रेंच ओपन के क्वाटर फाइनल में

पेरिस। दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा फ्रेंच ओपन के क्वाटर फाइनल में पहुंच गई हैं। अंतिम 16 में क्वितोवा ने चीन की गैर वरीय झांग शुहाई को 6-2, 6-4 से हराया।

यह पिछले आठ वर्षों में पहला अवसर है, जब क्विटोवा ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वे 2012 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

बता दें कि, तीन साल पहले 2017 में इसी टूर्नामेंट के दौरान क्वितोवा के ऊपर चाकू से एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि वे अब कभी टेनिस नहीं खेल पाएंगी। लेकिन क्वितोवा ने उस हादसे से उभरते हुए टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की है। क्वितोवा इस मैच को जीनने के बाद काफी भावुक भी दिखीं।

क्वितोवा अब सेमिफाइनल में जगह बनाने के लिए अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेंगी, जिंहोने एक अन्य मैच में पौला बडोसा को 7-5, 6-2 से हराया।

इसके अलावा, अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन ने फ्रांस की फियोना फेरो को 2-6, 6-2, 6-1 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन केनिन अब अगले दौर में डेनिएल कोलिन्स या ओन्स जैबरे का सामना करेंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सेंट रैफल्स करेगा लगभग सात करोड़ की फीस माफ

Tue Oct 6 , 2020
इंदौर। कोरोना काल ने पालकों की कमर तोड़ दी है वही स्कूल फ़ीस को लेकर लगातार दबाव बना रहे। वहीँ दूसरी ओर शहर के प्रतिष्ठित सेंट रेफल्स स्कूल ने अनुकरणीय निर्णय लिया है, स्कूल प्रबंधन ने इस मुश्किल घड़ी में पालकों की आर्थिक परेशानी समझते हुए और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए […]