img-fluid

पंत के बाद अब अजिंक्य रहाणे को मिली कप्तानी, इस टीम की संभालेंगे कमान

January 20, 2025

नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी मिल गई है. IPL 2025 के आगाज से पहले रहाणे को मुंबई की रणजी टीम (mumbai ranji team) का कप्तान नियुक्त किया गया है. रहाणे की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी चुना गया है. मुंबई को रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर से अगला मुकाबला खेलना है.

आज ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. अब रहाणे को रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर के होते हुए कप्तान बनाया गया है. खबरों की मानें तो रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी मिल सकती है.


अब यह भी कंफर्म हो गया है कि रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. रोहित को भी 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है. रोहित के मैदान पर उतरते ही इतिहास बन जाएगा. दरअसल, 17 साल बाद कोई भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी में खेलेगा. इससे पहले ऐसा आखिरी बार सौरव गांगुली ने किया था. तब दादा कप्तान रहते हुए रणजी मैच खेले थे.

रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के लिए मुंबई की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस और कर्ष कोठारी.

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे. पिछले सीजन तक केएल राहुल लखनऊ के कप्तान थे, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के लिए ऐतिहासिक बोली लगाई थी. लखनऊ ने इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अब पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं.

Share:

थाईलैंड में हुई लखनऊ की प्रियंका की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, शरीर पर मिले चोट के 9 निशान

Mon Jan 20 , 2025
नई दिल्ली: थाईलैंड (Thailand) में हुई प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) में पता चला है कि प्रियंका के शरीर पर नौ अलग-अलग जगहों पर चोटें थीं. ये चोट मौत से पहले की हैं. प्रियंका के शरीर पर चोटें सिर के पिछले हिस्से, दाहिने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved