img-fluid

साड़ी-चादर के बाद अब सोने की चैन… केजरीवाल ने BJP पर लगाया बांटने का आरोप

January 14, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है ये साबित होता जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से स्थिर सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. बेईमानी पर उतर आए हैं. खुलेआम पैसै बांटे गए. ऊपर से 10/10 हजार रुपए भेजे गए, लेकिन इनके नेताओं ने 9 हजार रख लिए. जनता में रोष है. जहां ये जा रहे हैं वहां इनसे सवाल किए जा रहे हैं.

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि कंबल, चादरें, साड़ी, जैकेट और जूते एक कॉलोनी में बांटी दूसरे में नहीं बांटी. खा गए. जनता सवाल कर रही है. इनके दफ्तर में जा रहे हैं. जो जाता है उसे दे देते हैं. उन्होंने कहा कि अब पता चला है कि सोने की चैन बंट रही है, वो भी खा गए. बीजेपी वाले बताए कि कहां गए?


दिल्ली चुनाव में केजरीवाल बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते रहे हैं. आप ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की. मामले की जांच भी हुई. चुनाव आयोग ने इसमें सच्चाई नहीं पाई. आयोग ने कहा है कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच की गई, जिसमें किसी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं मिला. चुनाव आयोग के मुताबिक, चादरें, जूते, चश्मे और जैकेट जैसी वस्तुओं के वितरण से संबंधित आरोपों में सच्चाई नहीं पाई गई. इन दावों को प्रमाणित करने के लिए कोई विश्वसनीय साक्ष्य, जैसे सचित्र प्रमाण या गवाही, प्रदान नहीं की गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल से राहुल गांधी पर भी सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला किया था, जिसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

Share:

राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल को नरेंद्र मोदी के बराबर खड़ा करने के इंडिया गुट में क्या मायने?

Tue Jan 14 , 2025
नई दिल्ली. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दावा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी बिल्कुल प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे ही हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि दोनो नेता सिर्फ झूठे वादे करते हैं – और अडानी, महंगाई और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर एक जैसे चुप्पी साध लेते हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved