img-fluid

सोनम के सरेंडर के बाद मेघालय के मंत्री भड़के, कहा- ‘7 दिन में अपराधी पकड़ा, अब मानहानि की बारी’

June 09, 2025

डेस्क: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) की लापता पत्नी सोनम (Wife Sonam) को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया है. वह मेघालय (Meghalaya) में पति की मौत के बाद से फरार चल रही थीं. इस गिरफ्तारी के बाद पूर्वोत्तर राज्यों की छवि को लेकर छिड़ी बहस और तेज हो गई है. मामले में मेघालय के मंत्री (Minister) ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि जो भी लोग मेघालय और यहां के लोगों की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Defamation Suit) दर्ज किया जाना चाहिए.

मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेग (Alexander Lalu Hague) ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, “सच्चाई सामने आ गई है. इन दिनों राजा रघुवंशी के परिवार और दोस्त मेघालय पुलिस और मेघालय सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं और बेहद शर्मनाक बात यह है कि वे मेघालय के लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं. हमारी पुलिस ने बेहतरीन काम किया है और 7 दिनों के भीतर अपराधी को पकड़ लिया है. हमें उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए जो मेघालय और उसके लोगों की छवि खराब कर रहे हैं.”


इंदौर की सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी के शिलॉन्ग में लापता होने की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम का अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम संबंध था, जो उनके ही प्लाईवुड कारोबार में बिलिंग का काम करता था. शादी के बाद भी यह रिश्ता जारी रहा और धीरे-धीरे इस प्रेम कहानी ने एक खतरनाक साजिश का रूप ले लिया, जिसकी कीमत राजा रघुवंशी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

सोनम और राज ने राजा की हत्या की साजिश मिलकर रची. इस प्लान में राज ने अपने तीन दोस्तों – विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी शामिल कर लिया. इन तीनों को पहले ही गुवाहाटी भेजा गया था, जहां से वे शिलॉन्ग पहुंचे और किराए की बाइक लेकर सोनम-राजा के पीछे डबल डेकर एरिया तक पहुंचे. यहीं राजा की हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद सोनम लगातार फरार रही और रात में सफर कर पुलिस से बचती रही. वह वाराणसी से गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थी. लेकिन तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने उसे गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में सोनम सहित चार आरोपियों – राज कुशवाहा, विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सभी ने साजिश कबूल की है, और पुलिस अब उनसे जुड़ी बाकी कड़ियों की जांच कर रही है.

Share:

  • धुआं-धुआं हो गया आसमान, जानें समंदर के बीच सिंगापुर के जहाज पर कैसे हुआ ये हादसा

    Mon Jun 9 , 2025
    डेस्क: केरल (Kerala) के तट से दूर सोमवार सुबह सिंगापुर (Singapore) ध्वज वाले कंटेनर जहाज (Container Ship) MV Wan Hai 503 में एक जोरदार विस्फोट (Explosion) की खबर सामने आई है. यह जानकारी मुंबई (Mumbai) स्थित मरीन ऑपरेशंस सेंटर (Marine Operations Center) ने कोच्चि स्थित अपने समकक्ष केंद्र को सुबह करीब 10:30 बजे दी. जहाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved