देश

बजट के बाद इन विपक्षी नेताओं से पीएम मोदी ने किया संवाद, जाने किन विषय पर हुई बाते

नई दिल्ली। लगातार चौथा केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी मुलाकात की और उनका अभिवादन करने के लिए गलियारे में गए। लोकसभा स्थगित (Lok Sabha adjourned) होने के बाद प्रधानमंत्री को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और सौगत राय (Sudip Bandyopadhyay and Saugata Roy) से सदन के वेल में बात करते हुए देखा गया।

इसे लेकर सौगत राय ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) को बुलाने के लिए कहा जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सार्वजनिक विवाद में फंसे हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के केरल से सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश (Kodikunnil Suresh) और गोवा से सदस्य फ्रांसिस्को सारदिन्हा से भी बातचीत की। फ्रांसिस्को ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दिसंबर में हुए गोवा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम (independence day program) के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का भी गर्मजोशी से अभिवादन किया और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से हाथ मिलाते हुए नजर आए।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और धनखड़ के बीच लंबे समय से विवाद जारी है और पिछले दिनों मामला इतना बिगड़ गया कि बनर्जी ने धनखड़ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया। बजट पेश होने के तत्काल बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सदन से चले गए थे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से गर्मजोशी से मुलाकात की। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ भी वह हाथ मिलाते नजर आए। मोदी को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), द्रविड़ मुनेत्र कषगम के दयानिधि मारन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन से भी बात करते और कुशलक्षेम पूछते देखा गया। वाईएसआर कांग्रेस के कृष्ण डी लावू और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को भी प्रधानमंत्री का अभिवादन करते देखा गया।

Share:

Next Post

46 बार 'कर' का इस्तेमाल, 28 बार 'डिजिटल या ऑनलाइन' शब्द का प्रयोग, वित्तमंत्री के भाषण का 'पोस्टमॉर्टम'

Tue Feb 1 , 2022
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. ये दूसरी बार था जब वित्त मंत्री ने टैबलेट पर भाषण पढ़ा. उन्होंने टैबलेट के जरिए एक-एक बात रखी. उन्होंने कहा कि ये बजट 25 साल की बुनियाद रखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को अर्थव्यवस्था […]