डेस्क। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) अब सिनेमाघरों (Cinematheque) में लगातार सफलता के नए आयाम हासिल कर रही हैं। फिल्म में साउथ स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल के अलावा कई कलाकारों के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।
फिल्म निर्माताओं ने दूसरी किस्त के आखिर में ही फिल्म के तीसरे भाग का संकेत भी दे दिया है, जिसका शीर्षक पुष्पा 3: द रैम्पेज (Pushpa 3: The Rampage) है। हालांकि, जो लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुष्पा फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग जल्द ही आ जाएगा, उनके लिए ऐसा होने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन अब अपने कुछ बाकी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे, जो लंबे समय से कतार में हैं। अल्लू अर्जुन के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक अनाम फिल्म शामिल है।
दरअसल, फिल्म निर्माता सुकुमार अब अपने कुछ बाकी प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हो जाएंगे, जिसकी वजह से भी पुष्पा 3 के फ्लोर पर आने में भी काफी देरी होगी। नतीजतन, तीसरी किस्त 2028-2029 में रिलीज हो सकती है। सुकुमार कथित तौर पर राम चरण के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, साथ ही कुछ और फिल्में भी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved