आचंलिक क्राइम जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

आगरमालवा: डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

आगरमालवा। जिले में शराब माफियाओं, गौ-तस्करों व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की कड़ी में सोयतकलां थाना पुलिस ने गुरुवार को अंतरराजीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर एक कंटेनर से डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत का गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोयतकलां पुलिस द्वारा एक वाहन कंटेनर क्रमांक एमपी-09-जीजी-3674 की चेकिंग में 08 क्विंटल 80 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त करते हुए वाहक चालक आरोपित विष्णुप्रसाद (34) पुत्र किशन उर्फ रामकिशन दांगी निवासी ग्राम खेरजपुर पुलिस थाना रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है। जब्त गांजे की कीमत एक करोड़ सत्तावन लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में जब्त मादक पदार्थ गांजा तेलंगाना से लाना बताया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुंबई एयरपोर्ट पर एनसीबी ने पकड़ी 4 करोड़ की हेरोइन

Fri Nov 5 , 2021
मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये कीमत की 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में एनसीबी आरोपित कृष्णा मुरारी प्रसाद से पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने इस कार्रवाई के बारे में अभी तक अधिकृत जानकारी नहीं दी है। फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार एनसीबी […]