
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, कृषि विधेयक में साफ कहा गया है कि किसान की जमीन खरीदना, पट्टे पर लेना या गिरवी रखना किसी कंपनी या कॉरपोरेट व्यवसायी के लिए निषिद्ध है। कोई भी करार किसान की फसल के लिए होगा, खेत की भूमि का नहीं। राजद और कांग्रेस बिल को पढ़े बिना किसान की जमीन बड़ी कंपनियों को देने की अफवाह फैला रहे हैं। झूठ, कुतर्क और अफवाह की राजनीति का समय बीत चुका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को कृषि की जरा भी समझ होती तो उसके नेता आलू से सोना बनाने की फैक्ट्री लगवाने की बात नहीं करते। राहुल गांधी तो रबी और खरीफ फसलों का अंतर नहीं बता सकते। कांग्रेस को किसानों की चिंता होती तो उसका शीर्ष नेतृत्व कृषि बिल पर चर्चा के समय संसद और देश से बाहर न होता। कांग्रेस बिचौलियों की अकूत कमाई बंद होने से परेशान है। उसके आंदोलन में किसान नहीं हैं। असली किसान अपनी उपज, उपकरण और टैक्टर की पूजा करता है, जबकि दलाल टैक्टर जला कर किसानों को गुमराह करने में लगे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved