img-fluid

एअर इंडिया ने बदला अपना उड़ान शेड्यूल, 15 जुलाई तक इन रूट्स पर रहेगा असर

June 22, 2025

नई दिल्ली: एअर इंडिया (Air India) ने रविवार, 22 जून 2025 को अपने नैरोबॉडी विमानों की उड़ानों में बदलाव (Changes in flights of narrowbody aircraft) की घोषणा की. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने 21 रूट्स पर सेवाओं में 5% से कम की कटौती करने का फैसला लिया है. इसमें तीन रूट्स पर उड़ानें पूरी तरह बंद की जाएंगी, जबकि 19 रूट्स पर उड़ानों की संख्या कम होगी. ये बदलाव 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेंगे. कंपनी का कहना है कि यह कदम उनके नेटवर्क को अधिक स्थिर बनाने और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए उठाया गया है.

Air India ने पहले अपनी वाइडबॉडी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी अस्थायी कटौती की थी. अब नैरोबॉडी नेटवर्क में यह बदलाव उसी रणनीति का हिस्सा है. कंपनी का उद्देश्य अपने पूरे नेटवर्क की परिचालन स्थिरता को बढ़ाना है, ताकि यात्रियों को आखिरी समय में होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके.

Air India ने स्पष्ट किया कि इस कटौती के बावजूद, वह अपने नैरोबॉडी विमानों से रोजाना करीब 600 उड़ानें संचालित करेगी, जो 120 घरेलू और शॉर्ट-हॉल अंतरराष्ट्रीय रूट्स को कवर करेंगी. Air India के इस फैसले से 21 रूट्स प्रभावित होंगे. तीन रूट्स पर उड़ानें पूरी तरह बंद की जा रही हैं, जबकि 19 रूट्स पर उड़ानों की आवृत्ति में कमी होगी. नीचे प्रभावित रूट्स की पूरी सूची दी गई है.


बंद होने वाले रूट्स
15 जुलाई 2025 तक निम्नलिखित तीन रूट्स पर Air India की उड़ानें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी

बेंगलुरु-सिंगापुर (AI2392/2393): हफ्ते में 7 उड़ानें, अब बंद.
पुणे-सिंगापुर (AI2111/2110): हफ्ते में 7 उड़ानें, अब बंद.
मुंबई-बागडोगरा (AI551/552): हफ्ते में 7 उड़ानें, अब बंद.
उड़ानों की संख्या में कमी
19 रूट्स पर उड़ानों की आवृत्ति कम की गई है. इनमें कई प्रमुख शहरों के बीच की उड़ानें शामिल हैं.

बेंगलुरु-चंडीगढ़: 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-बेंगलुरु: 116 से घटाकर 113 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-मुंबई: 176 से घटाकर 165 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-कोयंबटूर: 13 से घटाकर 12 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-गोवा (डाबोलिम): 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-गोवा (मोपा): 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-हैदराबाद: 84 से घटाकर 76 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-इंदौर: 21 से घटाकर 14 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-लखनऊ: 28 से घटाकर 21 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-पुणे: 59 से घटाकर 54 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-अहमदाबाद: 41 से घटाकर 37 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-बेंगलुरु: 91 से घटाकर 84 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-कोलकाता: 42 से घटाकर 30 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-कोयंबटूर: 21 से घटाकर 16 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-कोच्चि: 40 से घटाकर 34 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-गोवा (डाबोलिम): 34 से घटाकर 29 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-हैदराबाद: 63 से घटाकर 59 साप्ताहिक उड़ानें.
मुंबई-वाराणसी: 12 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें.
दिल्ली-कोलकाता: 70 से घटाकर 63 साप्ताहिक उड़ानें.
कंपनी ने कहा कि नया शेड्यूल धीरे-धीरे उनकी वेबसाइट airindia.com, मोबाइल ऐप और कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम से उपलब्ध हो रहा है. प्रभावित यात्रियों को जल्द से जल्द सूचित किया जा रहा है.

Air India ने अपने बयान में प्रभावित यात्रियों से माफी मांगी और कहा, हम अपने यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द अपने पूर्ण शेड्यूल को बहाल करने की दिशा में काम कर रही है. इस बदलाव से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए Air India हर संभव प्रयास कर रही है.

अगर आप Air India से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें. आप कंपनी की वेबसाइट airindia.com, मोबाइल ऐप या कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम से शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपकी उड़ान रद्द हो गई है या उसका समय बदला गया है, तो Air India के कस्टमर केयर से तुरंत संपर्क करें. वे आपको वैकल्पिक उड़ान, रीशेड्यूलिंग या रिफंड के विकल्प प्रदान करेंगे.

टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बाद Air India अपनी सेवाओं को बेहतर करने और नेटवर्क को विस्तार देने पर काम कर रही है. नए विमान, बेहतर सेवा और परिचालन दक्षता कंपनी की प्राथमिकताएं हैं. यह कटौती अस्थायी है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम Air India को लंबे समय में और मजबूत बनाएगा.

Share:

  • Sign of Third World War? Muslim countries started uniting after US attack on Iran

    Sun Jun 22 , 2025
    New Delhi: Amidst Israel and Iran War, late Saturday night, America has claimed to have carried out air strikes on 3 nuclear bases of Iran. After this attack, now many Gulf countries have come in support of Iran. Gulf countries have condemned the attack on Iran by America and called it wrong. These countries have […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved