नई दिल्ली । शिकागो से दिल्ली (Chicago to Delhi) जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI126 (Flight) की आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी। मार्च को उड़ान भरने के बाद, फ्लाइट के कर्मचारियों ने विमान में मौजूद 12 में से 8 शौचालयों (Toilets) में खराबी पाई। उड़ान के लगभग दो घंटे बाद, परिचारकों ने बताया कि बिजनेस और इकोनॉमी सेक्शन में कुछ शौचालयों में समस्या आ गई थी। इस दौरान विमान में करीब 300 यात्री सवार थे और उन्हें हवा में 10 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
फ्लाइट क्रू द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि शौचालयों में कुछ वस्त्र, प्लास्टिक बैग्स और अन्य सामान फेंके जाने के कारण रुकावटें उत्पन्न हो गई थीं। इन समस्याओं के कारण केवल एक शौचालय बचा था, जो कि बिजनेस क्लास में था, और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को वापस शिकागो लौटने का निर्णय लिया गया।
खराब शौचालयों के कारण करनी पड़ी लैंडिंग
एयर इंडिया ने खुलासा किया कि फ्लाइट AI126 में शौचालयों के खराब होने का कारण पॉलीथीन बैग, चिथड़े और कपड़े थे, जिन्हें यात्रियों ने फ्लश कर दिया था। इस वजह से शौचालयों के पाइपलाइन में रुकावटें आ गईं और शौचालय पूरी तरह से ब्लॉक्ड हो गए। एयरलाइन ने कहा, “हम उन यात्रियों के साथ पूरी तरह से सहानुभूति रखते हैं, जिन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा और जिनकी यात्रा योजनाएं उड़ान के डायवर्जन से प्रभावित हुई हैं।”
लोगों के होटल में ठहरने की व्यवस्था
फ्लाइट को ग्रीनलैंड के ऊपर से उड़ते हुए यूरोप के कुछ शहरों के ऊपर से गुजरने के बाद, एयरलाइन ने फैसला किया कि विमान को शिकागो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस भेजा जाएगा। यूरोपीय हवाई अड्डों पर रात के संचालन पर प्रतिबंध होने के कारण, फ्लाइट को यूरोप के बजाय शिकागो की ओर डायवर्ट किया गया। यात्रियों को शिकागो में लैंड करने के बाद एयर इंडिया ने उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था की और नई उड़ान की व्यवस्था की, ताकि वे अपनी दिल्ली की यात्रा फिर से शुरू कर सकें।
🔥🚨BREAKING: An Air India flight was forced to return on a 10 hour trip to Chicago Illinois because their toilets were clogged with poop leaving hundreds Indians trapped on a plane with no restroom.
Air India Flight 126 was making its way over Greenland on March 5 when 11 out… pic.twitter.com/FhPfMBYgzU
— Dom Lucre | Breaker of Narratives (@dom_lucre) March 9, 2025
मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में शौचालय में बम होने की मिली थी धमकी
हाल ही में एक और फ्लाइट से जुड़ी चिंता सुर्खियों में रही। एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में शौचालय में बम की धमकी लिखी हुई मिली, जिसके बाद सोमवार को सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। यह फ्लाइट 322 यात्रियों को लेकर उड़ान भर चुकी थी और उसे अजरबैजानी हवाई क्षेत्र से मुंबई वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद, व्यापक सुरक्षा जांच की गई और अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी पूरी तरह से झूठी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved