भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अजय एवं फरहीन को बेस्ट आर्म रेसलर का मिला खिताब

उज्जैन। जिला पंजा कुश्ती संघ द्वारा जिला स्तरीय पुरुष और महिला पंजा कुश्ती का आयोजन कालिदास अकादमी के संकुल सभागृह में किया गया। स्पर्धा में 138 आर्म रेसलर ने 5 घंटे तक जोर आजमाइश की। चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में पंजे के पॉवर, तकनीकी, कला कौशल के आधार पर अजय आँजना ने बेस्ट आर्म रेसलर का खिताब, 5 हजार नगद एवं आकर्षक ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग में ताजपुर की आर्म रेसलर ने लगातार चौथी बार वुमेंस ट्रॉफी पर अधिकार जमाते हुए बेस्ट आर्म रेसलर के खिताब पर अधिकार सिद्ध कर नगद राशि से सम्मानित की गई।



महापौर मुकेश टटवाल ने राज्य पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष शेखावत के साथ पंजा लड़ाकर एवं ताकत के बल पर पराजित कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। स्पर्धा का संचालन बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया। निर्णायक संजय यादव, रवि मालवीय, कमल नंदवाना, आकाश यादव थे। अतिथियों का स्वागत जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव ने किया। विभिन्न वर्गों के पुरस्कार प्रेम सिंह यादव, अर्जुन सिंह चंदेल, राजेश कुशवाह, कृष्णा यादव, रंजीत राव, इस्माइल राजा, महेश अजमेरी आदि ने प्रदान किए।

Share:

Next Post

स्वामी प्रसाद पर लखनऊ में केस, श्रीराम चरित मानस मामले में हिंदू महासभा का प्रदर्शन

Mon Jan 23 , 2023
लखनऊ: हिंदू महासभा की शिकायत पर लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. हिंदू महासभा ने मौर्या की गिरफ्तारी लिए पुलिस से मांग की है. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने शिकायत दी है.उनके साथ कोतवाली पहुंचे सैंकड़ों की तादात में महासभा कार्यकर्ताओं […]