जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

अक्षय तृतीया 2021: आज ग‍लती से भी न करें ये काम, आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है असर

आज यानि 14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचाग के अनुसार, अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. पौराणकि मान्यताओं (Mythological beliefs) के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन दान करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य अक्षय रहता है यानि वो कभी खत्म नहीं होता. वहीं अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Worship) करने से धन-धान्य के साथ सभी सुखों की प्राप्ति होती है. भक्तों पर माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की कृपा हमेशा बनी रहती हैं. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की आरती चालीसा का भी विशेष महत्व है.

अक्षय तृतीया का महत्व
कहा जाता है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) काफी महत्व है. भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया को हुआ था. परशुराम जी को भगवान विष्णु (Lord vishnu) का छठा अवतार माना गया है. मान्यता ये भी है कि इसी दिन सतयुग त्रेतायुग शुरू हुआ था. इन दिन दान करना भी काफी शुभ माना गया है, कहते हैं इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान दक्षिणा करने से अक्षय लाभ मिलता है भगवान विष्णु देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है.


पूजा विधि
अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर तैयार होकर भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद सत्तू या चने की दाल अर्पित करें. इसके बाद ‘दीपस्थ देवतायै नमः’ मंत्र बोलते हुए दीप जलाएं. अक्षय तृतीया के दिन तामसिक भोजन यानी कि लहसुन, प्याज, मांस या मदिरा का सेवन का सेवन नहीं करना चाहिए.

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर न करें ये काम
– अक्षय तृतीया के दिन किसी के लिए कोई नाराजगी न रखें. किसी के प्रति बुरे विचार न रखें.

– अक्षय तृतीया के दिन बिना नहाएं तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए.

– आज के दिन संभव हो तो सोने का कोई सामान जरूर खरीदें. वरना कोई धातु की बनी चीज भी खरीद सकते हैं.

– अक्षय तृतीया के मां लक्ष्मी विष्णु जी की पूजा एकसाथ करें.

– अक्षय तृतीया के पावन पर्व के मौके पर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर ही मां लक्ष्मी की पूजा करें.

– इस दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

इन 10 राज्यों में जानलेवा Black Fungus ने दी दस्तक, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Fri May 14 , 2021
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच कोविड-19 मरीजों और महामारी से ठीक हो चुके लोगों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के खतरे ने चिंता बढ़ा दी है। म्यूकॉरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में सामने आए हैं। इसके अलावा यह महाराष्ट्र, […]