आचंलिक

शराबी लोगों से करते हैं अभद्रता,रहवासियों ने थाने में फिर ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की

  • लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

विदिशा। शेरपुरा क्षेत्र में गुरूवार देर रात शेरपुरा टीला क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा शराब पीकर उपद्रव करने का मामला सामने आया है। स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए पुलिस द्वारा सहयोग न करने के भी आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को रहवासियों ने थाने पहुंचकर एक बार फिर ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम शेरपुरा टीला क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों पर सीएम हाउस के पास रहने वाले रहवासियों ने आए दिन शराब पीकर उपद्रव करने का आरोप लगाया है। गुरूवार रात को तकरीबन आधा दर्जन जो शराब और अन्य प्रकार के नशे में धुत थे ने एक दर्जन के करीब दुकानों में तोडफ़ोड़ करते हुए उन्हें बंद कराने का प्रयास किया। एक मेडिकल स्टोर में स्टोर संचालक को अंदर बंद कर शटर भी लगा दिए थे।


100 डायल को इसकी जानकारी दी
वहीं अन्य दुकानदारों और वहां से गुजर रहे राहगीरों के साथ मारपीट की गई। यहां रहने वाले व्यवसायी विकास तिवारी ने बताया कि रात में जब तोडफ़ोड़ की सूचना मिली तो मुख्य सड़क पर खड़ी 100 डायल को घटना की जानकारी दी और थाने में भी फोन लगाया गया। सूचना के 20 मिनिट बाद पुलिस मौके पर आई। रात में ही सभी लोगों ने थाने में शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं अन्य रहवासियों ने बताया कि शेरपुरा टीला में रहने वाले लोग शराब बेचने और अन्य प्रकार के नशों को बेचने का कार्य करने के साथ उनका सेवन भी करते हैं।

गाली गलौच आम बात
आम लोगों के साथ गाली गलोंच करना और मारपीट करना रोज की बात हो गई है। शुक्रवार सुबह व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्नाभैया जैन के साथ व्यापारियों और रहवासियों ने सिविल लाइन थाना टीआई को लिखित ज्ञापन देते हुए आधा दर्जन आरोपियों के नाम बताए और उन पर कार्यवाही की मांग की। खास बात यह है कि यह घटनाक्रम शेरपुरा के सीएम हाउस के आसपास घटित हुआ है। जब सीएम हाउस क्षेत्र सुरक्षित नहीं है तो जिले के अन्य हिस्से में पुलिस की मुश्तैदी पर सवाल उठना लाजिमी है।

Share:

Next Post

हर घर तिरंगा अभियान हमारी देशभक्ति की अभिव्यक्ति है

Sat Aug 13 , 2022
जिला कलेक्टर ध्वज के विक्रय केंद्रों की जानकारी के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दें गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान हमारी देशभक्ति की अभिव्यक्ति है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश के हर घर पर तिरंगा फहराए। हर गाँव और हर वार्ड का कोई घर, तिरंगा अभियान […]