देश व्‍यापार

अलीबाबा की यूसी वेब ने भारत से कारोबार समेटना शुरू किया


नई दिल्ली। अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की सब्सिडियरी यूसी वेब ने भारत से अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। भारत की ओर से चीन के 59 मोबाइल ऐप बैन किए जाने के बाद अब यूसी वेब ने ये कदम उठाया है, क्योंकि इन ऐप में से एक यूसी वेब भी है। भारत में इस कंपनी ने स्टाफ को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। बता दें कि बैन किए गए ऐप में कंपनी के दो और ऐप शामिल हैं।
पिछले ही महीने भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख में एक खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। उसके बाद से ही भारत ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। देश में भी चीन को लेकर लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते वह चीन के सामान का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। चीन के 59 ऐप बैन करने की भी एक वजह यही थी, क्योंकि सरकार का मानना था कि इन ऐप की वजह से भारत की सुरक्षा को खतरा है। मोदी सरकार के इस कदम को डिजिटल स्ट्राइक भी कहा गया।
यूसी ब्राउजर ने तो अपना कारोबार समेटा ही है, साथ ही वीमेट और यूसी न्यूज ने भी अपना बोरिया बिस्तर बांधने की पूरी तैयारी कर दी है। यूसी ब्राउजर ने कंपनी के गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा 15 जुलाई को सभी कर्मचारियों को एक लेटर भेजकर इसकी जानकारी भी दे दी है। इतना ही नहीं, क्लब फैक्ट्री ने भुगतान तक रोक दिए हैं।

 

Share:

Next Post

गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

Fri Jul 17 , 2020
यूपी सरकार ने दिया जवाब एनकाउंटर फर्जी नहीं सरेंडर करने को कहने पर भी विकास दुबे ने पुलिस पर 9 राउंड गोलियां चलाई थी नई दिल्ली। कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के 8 पुलिस कर्मियों को ढेर कर शहीद करने वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के […]