खेल

IPL 2022: टूट सकते हैं सारे रिकॉर्ड, मीडिया राइट्स से BCCI को हो सकती है 45000 करोड़ रुपये की कमाई

मुंबई। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है। इस बार 590 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। हालांकि, इस बार ऑक्शन के अलावा एक और बात पर सबकी नजर होगी। मेगा ऑक्शन के अलावा 2023 से 2027 तक के सीजन के लिए मीडिया अधिकारों पर भी बोली लगनी है। इससे बीसीसीआई अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद कर रहा है। इसे खरीदने को लेकर कई नेटवर्क मैदान में हैं।

इन नेटवर्क को है दिलचस्पी
मीडिया अधिकार पाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी स्टार नेटवर्क, रिलायंस-वायाकॉम जैसे कई नेटवर्क लाइन में हैं। इसके लिए ई-नीलामी के माध्यम से टेंडर 10 फरवरी से पहले मंगाया जा सकता है। टेंडर जारी होने के 45 दिन के अंदर ई-नीलामी हो सकती है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई मीडिया अधिकारों से 2018-2022 तक हुई कमाई का तीन गुना कमा सकता है।


फिलहाल मीडिया अधिकार स्टार के पास
स्टार ने 2018 में मीडिया अधिकारों को 16,347 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, इससे पहले इसका अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास था। उन्होंने करीब 8,200 करोड़ रुपये में प्रसारण अधिकार खरीदे थे। सोनी के पास आईपीएल के प्रसारण का अधिकार 10 साल (2008-2017) तक रहा।

गांगुली की भविष्यणी सच साबित हो सकती है
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार मीडिया अधिकारों से बोर्ड को 35000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है। यह भविष्यवाणी सच होती हुई दिख रही है। इनसाइड स्पोर्ट्स ने बुधवार को बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से बताया था कि भारतीय क्रिकेट नए सीजन के लिए आईपीएल अधिकारों की बिक्री से मालामाल होने को तैयार है। अगर यह रकम 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाए तो किसी को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए।

Share:

Next Post

इंदौर : 131 फीसदी हो गया रिकवरी रेट, 99 फीसदी बैड पड़े हैं खाली, कोविड सेंटर में मात्र 4 मरीज भर्ती

Thu Feb 3 , 2022
28 दिन में आया पीक… इस पखवाड़े कोरोना लगभग समाप्त इंदौर।  कोरोना (Corona)  की तीसरी लहर (Third wave) का प्रकोप इंदौर ( indore) सहित प्रदेश में 25 दिसम्बर के बाद शुरू हुआ और 22 जनवरी को उसका पीक (peak) विशेषज्ञों के मुताबिक आ गया। यानी 28 दिन में पीक आने के बाद इस पखवाड़े लगभग […]