28 दिन में आया पीक… इस पखवाड़े कोरोना लगभग समाप्त इंदौर। कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third wave) का प्रकोप इंदौर ( indore) सहित प्रदेश में 25 दिसम्बर के बाद शुरू हुआ और 22 जनवरी को उसका पीक (peak) विशेषज्ञों के मुताबिक आ गया। यानी 28 दिन में पीक आने के बाद इस पखवाड़े लगभग समाप्त भी होने का अनुमान है।
इंदौर में रिकवरी रेट (recovery rate) 131 फीसदी तक पहुंच गया है और प्रदेशभर में 99 फीसदी तक बैड (bed) खाली पड़े हैं। यहां तक कि राधास्वामी सत्संग परिसर (radhaswami satsang complex) स्थित कोविड सेंटर (covid center) में भी गिनती के 3-4 मरीज भर्ती हैं और इंदौर के अस्पतालों (hospitals) में कोरोना को लेकर आरक्षित किए गए लगभग 10 हजार बेड खाली ही हैं। अस्पतालों में मात्र 150 बेड बमुश्किल भरे हैं, उनमें भी अन्य बीमारियों (diseases) से पीडि़त मरीज अधिक शामिल हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना ने फिर से 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार (3 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 (1,72,433) नए मामले सामने आए हैं […]
पीडब्ल्यूडी 30 करोड़ खर्च कर डेढ़ साल में पूरा कराएगा काम इंदौर। दूरदराज की ग्रामीण सडक़ों (Rural Roads) के निर्माण (Construction) का काम लगातार जारी है। आधा किलोमीटर और इससे कम दूरी वाले गांवों (Villages) को मुख्य मार्गों (Main Roads) से जोड़ा जा रहा है। इंदौर (Indore) में पीडब्ल्यूडी (PWD) को 6 नई ग्रामीण शाम […]
इंदौर। तीसरे महीने भी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को उसी दाम में गैस का सिलेंडर लेना पड़ेगा। गैस कंपनियों ने इस माह भी कोई राहत नहीं दी है, जबकि कमर्शियल गैस के दाम 2 हजार रूपए तक घटा दिए हैं। जुलाई में गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी थी और […]
उन्नयन एवं अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं पर खर्च होंगे लगभग 250 करोड़ रुपये भोपाल। इंदौर के एमवाय अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर अस्पताल के उन्नयन एवं अत्याधुनिक चिकित्सा से सुविधाओं से युक्त करने के लिये लगभग 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव […]