• img-fluid

    डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई के साथ राहुल गांधी ने हारने वाली कमला हैरिस को भी लिखी चिट्ठी

  • November 08, 2024

    नई दिल्ली। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जबरदस्त जीत हुई है। उनकी इस जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने बधाई दी है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हार झेलने वाली डेमोक्रिटक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस (Kamala Harris) को चिट्ठी लिखी (Wrote Letter) है। राहुल ने कहा है कि वह कमला हैरिस को उनके राष्ट्रपति चुनाव के लिए चलाए गए अभियान के लिए बधाई देना चाहते हैं।


    डोनाल्ड ट्रंप के लिए- राहुल गाधी ने कहा कि मैं ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के लोगों ने भविष्य के लिए आपके नजरिए पर भरोसा किया है। राहुल ने कहा, “भारत और अमेरिका ऐतिहासिक दोस्ती साझा करते हैं, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ी है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करेंगे। हमें उम्मीद है कि आगे भी भारतीयों और अमेरिकियों के लिए मौकों को बढ़ाने में हम साथ काम करते रहेंगे।” राहुल ने आखिर में कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए आपको बधाई देता हूं।

    कमला हैरिस के लिए- राहुल गांधी की तरफ से 7 नवंबर को लिखी गई इस चिट्ठी में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कह कर संबोधित किया गया है। इसमें कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपके साहसी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपका उम्मीद से भरा जोड़ने वाला संदेश लोगों को प्रेरणा देना जारी रखेगा।

    लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “बाइडन प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका ने कई वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों पर सहयोग और गहरा किया। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी दोस्ती की दिशा तय करना जारी रखेगी। एक उपराष्ट्रपति के तौर पर लोगो को साथ लाने की आपकी कोशिश हमेशा याद की जाएगी।” राहुल ने चिट्ठी के अंत में कमला हैरिस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    Share:

    'कांग्रेस आजादी से पहले की मुस्लिम लीग बन गई है', भाजपा नेता ने विपक्षी पार्टी पर लगाए आरोप

    Fri Nov 8 , 2024
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) भाजपा (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 1947 से पहले की मुस्लिम लीग (Muslim League) बन गई है। कांग्रेस, मुस्लिमों को धर्म के नाम पर भड़का रही है और कह रही है कि वह उनकी सारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved