जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ कई समस्‍याओं को दूर करता है संतरा, जरूर करें सेवन

खट्टा-मीठा, रसीला (succulent) और सुंदर चटख रंग वाला संतरा (Orange) देखकर ही ताजगी आ जाती है । संतरे (Orange) की हर चीर कई पोषक तत्वों और गुणों से भरपूर होती है। अधिकतर लोगों को संतरा खाना बहुत पसंद होता है, लेकिन इसके सेवन से होने वाले लाभ (Health Benefits Of Orange) सभी नहीं जानते हैं। इसका सेवन शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है। संतरे में विटामिन सी (Vitamin C) अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसमें फैट, कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) और सोडियम की मात्रा कम पाई जाती है, इसलिए यह इम्यूनिटी (Immunity) के लिए बहुत लाभकारी है। आइए आपको संतरे के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी देते हैं।

त्‍वचा के लिए फायदेमंद
संतरा (Orange) स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से स्किन पर ग्लो आता है, क्योंकि इसमें कैरोटीन होता है ।

डायबिटीज में फायदेमंद
संतरे (Orange) का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी पाई जाती है, जो कि ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है। अगर आप संतरे (Orange) को साबूत खाते हैं, तो यह डायबिटीज (Diabetes) में मदद करता है।



कोलेस्ट्रॉल करेगा कम
संतरे (Orange) में कोलेस्ट्रॉल काफी कम होता है, इसलिए इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम की जा सकती है। बता दें कि संतरे में विटामिन सी पाया जाता है, जो कि शरीर में फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज (Neutralize) कर कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को ऑक्सिडाइज करने में मदद करता है।

इम्यूनिटी बनाएगा मजबूत
संतरे (Orange) में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, इसलिए यह एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है। इसके साथ ही शरीर में डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है और रेडिकल्स से लड़ता है। इसके अलावा यह इम्यूनिटी सिस्टम (Immunity system) को मजबूत बनाए रखता है।

दिल के लिए लाभदायक
संतरा (Orange) दिल को स्वस्थ बनाए रखने में भी मददगार होता है, क्योंकि इसमें फ्लैवोनॉइड्स (Flavonoids) होते हैं, जो कि आर्टरीज के ब्लॉकेज को खोलते हैं, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) को सही रखने में मदद करते हैं।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

BJP सासंद स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Tue Mar 16 , 2021
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व राज्यसभा सांसद स्वप्नदास गुप्ता ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। दासगुप्ता ने सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा भेजा है। दरअसल, बंगाल चुनाव में भाजपा ने अपने कई सांसदों को विधानसभा […]