बड़ी खबर व्‍यापार

Amazon और Flipkart अब नहीं बेच पाएंगे ये प्रोडक्ट, सरकार ने दिया आदेश

नई दिल्ली: CCPA सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप बेचने को लेकर टॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें Amazon, Flipkart, Meesho, Snapdeal और ShopClues शामिल हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के खिलाफ जाकर इन प्रोडक्ट्स को बेचा जा रहा है.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस सेल को Ministry of Road Transport and Highways द्वारा प्वाइंट आउट किया गया था उन्होंने कंप्लेट में कहा था कि ये क्लिप सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बीप को रोककर कंज्यूमर्स की लाइफ और सेफ्टी से समझौता करते हैं, ये कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 का उल्लंघन कर रहे हैं.

इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने हटाया ये प्रोडक्ट
इसके बाद पांच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 13,118 कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स को हटा दिया गया हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने 8,095 कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स को हटा दिया है वहीं फ्लिपकार्ट ने 4,000-5,000, मीशो ने 21 और स्नैपडील और शॉपक्लूज ने भी एक-एक करके सभी सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स को हटा दिया है.


किसी दूसरे प्रोडक्ट की आड़ में बिक रहे थे ये क्लिप्स
कार्यवाही के दौरान पाया गया कि कुछ सेलर्स बोतल खोलने वाले या सिगरेट लाइटर जैसे प्रोडक्ट्स की आड़ में क्लिप बेच रहे थे. रिपोर्टस के मुताबिक, कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप का इस्तेमाल मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के मामलों में अमाउंट क्लेम करने वाले कंज्यूमर्स के लिए भी बाधा बन सकता है जिसमें इंश्योरेंस कंपनी ऐसी क्लिप का इस्तेमाल करने के लिए दावेदार की लापरवाही का हवाला देकर दावे से इनकार कर सकती है.

इस क्लिप की वजह से कई लोगो ने गवां दी जान
मौजूदा समय में कार्रवाई इस बात पर फोकस करती है कि MoRTH द्वारा पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार, सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 2021 में सड़क पर हुए एक्सीडेंट्स का 16,000 से ज्यादा लोग शिकार हुए हैं इसमें 8,438 ड्राइवर और बाकी 7,959 पेसेंजर थे.

Share:

Next Post

कर्नाटक की जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है - मल्लिकार्जुन खड़गे

Sat May 13 , 2023
बेंगलुरु । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में (In Karnataka Assembly Elections) कर्नाटक की जनता (People of Karnataka) ने एक भ्रष्ट सरकार (A Corrupt Government) को हराया है (Have Defeated) । कांग्रेस की जीत जनता की जीत है। हमें आगे बहुत कुछ करना है। हमें वादे […]