img-fluid

अमेरिका : पेंसिल्वेनिया एयरोस्पेस प्लांट में भीषण आग, सुरक्षित जगहों पर भेजे गए लोग

  • February 19, 2025

    पेंसिल्वेनिया. अमेरिका (America) में एक एयरोस्पेस (aerospace) निर्माता के कारखाने (plant) में भीषण आग (Huge fire) लगी। अग्निकांड कितना भयावह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को स्थानीय स्कूलों को बंद करना पड़ा। साथ ही स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों (safe places) पर जाने के आदेश भी दिए गए। समाचार एजेंसी एपी के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक आग फिलाडेल्फिया के उत्तर में लगी।


    सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं
    अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सोमवार रात करीब 9:30 बजे जेनकिनटाउन में एयरोस्पेस निर्माता- एसपीएस टेक्नोलॉजीज के प्लांट में भीषण आग लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम के अंदर विस्फोट के बाद आग की लपटें दिखी। एबिंगटन टाउनशिप पुलिस विभाग ने बताया कि इमारत को तत्काल खाली करा लिया गया। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    धुएं के गुबार के साथ हानिकारक कण फैले
    अधिकारियों ने बताया कि आग के बाद निकलने वाले जहरीले रसायन के कारण पूरे इलाके में सेहत से जुड़ी चिंता हुई। धुएं के गुबार के साथ हानिकारक कण फैल रहे थे, इसलिए प्लांट के नज़दीकी इलाके में रहने वाले लगभग 700 लोगों और व्यवसायियों को ‘परिस्थितियां अनुकूल होने तक’ स्वेच्छा से इलाका खाली करने के लिए कहा गया।

    स्कूल और बिजनेस बंद, रेल लाइनों पर भी सेवाएं स्थगित
    खतरनाक इलाकों में काम करने वाले कर्मचारी वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने 1.6 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी व्यवसायों को अगली सूचना तक बंद रखने की सलाह दी है। आग के कारण मंगलवार दोपहर (अमेरिकी समय) तक दक्षिण-पूर्वी पेंसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण की तीन क्षेत्रीय रेल लाइनों पर भी सेवाएं स्थगित रही। साथ ही जिले के एबिंगटन और जेन्किनटाउन प्रांतों में सभी निजी स्कूल और चर्चों से जुड़े केंद्र (पारोचियल) भी मंगलवार को बंद रहे।

    कैलिफोर्निया के जंगल में आग से अरबों रुपये का नुकसान
    बता दें कि अमेरिका के ही कैलिफोर्निया में हाल ही में लगी भीषण आग के कारण हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए। जो 10 हजार से अधिक घर आग की भेंट चढ़ गए इसमें कई हॉलीवुड हस्तियों के घरों को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। कैलिफोर्निया में लगी आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, इस संबंध में एक अनुमानित रिपोर्ट में 250 बिलियन डॉलर के नुकसान की बात कही गई है। भारतीय करेंसी में यह आंकड़ा लगभग 200 अरब रुपये होता है।

    Share:

    NCP: एक और नेता का शरद पवार गुट से हुआ मोहभंग, अजित पवार के खेमे का थामेंगे दामन

    Wed Feb 19 , 2025
    मुंबई। शरद पवार (Sharad Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) से एक और नेता टूटने जा रहा है। चर्चा है कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार (Founder Sharad Pawar) के गुट से अभिजीत पवार (Abhijeet Pawar) अब अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली एनसीपी का दामन थामेंगे। फिलहाल वह एनसीपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved