• img-fluid

    अमेरिका के दिवालिया होने का खतरा टला, बाइडन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

  • June 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देनदारियों में चूक से बचाने की ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक (bill) पर अवधि समाप्त होने से दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) शनिवार को हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद संघीय सरकार पर अभूतपूर्व डिफॉल्टर होने का खतरा टाल गया। व्हाइट हाउस ने एक ईमेल के जरिए बयान में हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की। इसमें बाइडेन ने कांग्रेस के नेताओं को उनकी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

    अमेरिकी राजस्व विभाग ने चेतावनी दी थी कि अगर यह विधेयक समय रहते पारित नहीं हुआ तो देश के सामने अपने बिलों का भुगतान करने के लिए नकदी के संकट खड़ा हो जाएगा। इससे अमेरिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।


    खर्च में कटौती करने के मुद्दे पर रिपब्लिकन पार्टी ने बिल पर गतिरोध पैदा कर दिया था। इससे डेमोक्रेटिक पार्टी के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई थी। विधेयक को अमेरिकी सीनेट ने 36 के मुकाबले 63 मतों से पारित किया था।

    जो बाइडन ने कहा कि हम खर्च में कटौती कर रहे हैं और एक ही समय में घाटे को कम कर रहे हैं। हम बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा में हमारे परिवर्तनकारी निवेशों के लिए सामाजिक सुरक्षा से लेकर मेडिकेयर से लेकर मेडिकेड तक दिग्गजों तक महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं की रक्षा कर रहे हैं।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने सौदे में “समझौता और सहमति” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी को भी वह सब कुछ नहीं मिला जो वे चाहते थे, लेकिन अमेरिकी लोगों को वह मिला जिसकी उन्हें जरूरत थी। हमने एक आर्थिक संकट और एक आर्थिक पतन को टाल दिया है।

    राहत की सांस ले सकता है अमेरिका : शूमर
    सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि अमेरिका राहत की सांस ले सकता है। इसके पहले बाइडन ने शुक्रवार शाम ओवल हाउस में कहा था कि इस बजट समझौते को पारित करना महत्वपूर्ण था। देश के ऋण चूक से ज्यादा विनाशकारी कुछ नहीं होता है।

    Share:

    भजपा सांसद बृजभूषण की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस को मिलें चार अहम गवाह

    Sun Jun 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी मामलों में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच करीब-करीब पूरी कर ली है। पुलिस अब फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved