विदेश

बढ़ती कोरोना महामारी के बीच अमेरिका बोला- भारत ना जाए अमेरिकी नागरिक

वाशिंगटन। भारत(India) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के मद्देनजर अमेरिका(America) ने अपने देशवासियों को भारत की यात्रा (Travel to india) से बचने की सलाह दी है। अमेरिका(America) के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा, कोविड-19(Covid-19) मामलों में वृद्धि के बीच, यात्रियों को भारत में किसी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। यहां तक कि पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है इसलिए उन्हें भारत में किसी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि आपको भारत की यात्रा करनी ज्यादा जरूरी है, तो यात्रा से पहले पूरी तरह से टीका लगवाएं।’



बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ने भारत के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते ब्रिटेन ने भारत को यात्रा श्रेणी की ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार कोरोना के कथित भारतीय स्वरूप के 103 मामले मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि भारत से उन लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी जिनके पास ब्रिटेन या फिर आयरिश की नागरिकता है। वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने भी कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के चलते भारत से यात्रियों के आने पर दो सप्ताह के लिए रोक लगाने का सोमवार को फैसला किया।
मालूम हो कि ब्रिटेन ने भारत को उन देशों की ‘लाल सूची’ में डाल दिया है। इसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही विदेश से लौटे ब्रितानी लोगों के लिए होटल में 10 दिन तक पृथकवास में रहना अनिवार्य कर दिया है।

Share:

Next Post

विशेषज्ञ बोले- भारत में रोजाना मिल सकते है 5 लाख संक्रमित मरीज

Tue Apr 20 , 2021
मुंबई। एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ के मुताबिक जिस तरह कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर तेज हो रही है। उससे जल्द ही देश में प्रतिदिन नए 5 लाख संक्रमित(Corona Positive) भी सामने आ सकते हैं। ऑर्गेनाइज मेडिसिन एकेडमी गिल्ड के महासचिव (Secretary General of Organizational Medicine Academy Guild) डॉ. ईश्वर गिलाडा (Dr. Ishwar Gilada) ने […]