विदेश

अमेरिका : जंगल में भीषण आग से हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा घर, देखिए तस्वीरें

कोलारोडा। बोल्डर पुलिस (boulder police) ने ट्वीट कर बताया कि टेबल मेसा  के निकट संरक्षित वन भूमि में आग लगी आग की वजह से एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क (Eldorado Canyon State Park) को बंद कर दिया गया है। आग के कारण कई हजार लोगों को अपने घर से दूर जाने के लिए भी कहा गया है, वहीं आग पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिशें जारी है, लिकन अभी तक सभी प्रयास असफल साबित हो रहे हैं।


अमेरिका के कोलोराडो राज्य के जंगल में लगी भीषण आग धीरे-धीरे शहर बोल्डर की तरफ बढ़ रही है, जिसकी वजह से 19 हजार लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। शहर के आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि जंगल की आग 123 एकड़ में फैल गई, जिसकी वजह से आसपास के आठ हजार घरों में रहने वाले 19 हजार लोगों को घरों से निकलने के लिए कहा गया।

बोल्डर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि टेबल मेसा के निकट संरक्षित वन भूमि में लगी आग की वजह से एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क को बंद कर दिया गया है।

Share:

Next Post

इंजीनियरिंग, दूरसंचार क्षेत्रों में 2026 तक 1.2 करोड़ नौकरियां, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ने से बढ़ेंगे अवसर

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2025-26 तक रोजगार के 1.2 करोड़ अवसर उपलब्ध होंगे। टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुधार के साथ प्रौद्योगिकी और डिजिटल की पहुंच बढ़ने से इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोजगार के […]