नई दिल्ली: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ रिपलब्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में पिछड़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस लगातार उनपर हमला बोल रही है. इस बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सवाल खड़ा होने लगा है. अमेरिकी अरबपति और हेज फंड मैनेजर विलियम अल्बर्ट एकमैन ने प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सवाल खड़ा किया है. विलियम ने ABC नेटवर्क की रिपोर्ट के बहाने प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सवाल खड़ा हो गया है.
लीडिंग रिपोर्ट ने X पर पोस्ट किया है. इसी पोस्ट को विलियम अल्बर्ट ने रिपोस्ट किया. लीडिंग रिपोर्ट ने अपने पोस्ट में लिखा ‘ABC व्हिसलब्लोअर कथित तौर पर एक एफिडेविट जारी करेगा. इसमें दावा किया गया कि हैरिस कैंपेनिंग टीम को नमूना प्रश्न दिए गए थे जो “मूल रूप से वही प्रश्न थे जो बहस के दौरान दिए गए थे”, साथ ही आश्वासन दिया गया कि ट्रम्प की “तथ्य-जांच” की जाएगी और उनकी नहीं.’
लीडिंग रिपोर्ट की इसी पोस्ट को विलियम अल्बर्ट ने रिपोस्ट किया. रिपोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘गर यह सच साबित होता है, तो यह पत्रकारिता नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है और ABC नेटवर्क की प्रतिष्ठा को खतरे में डालने वाला है.’ वहीं खबर आई थी कि ट्रंप ने अब कमला से प्रेसिडेंशियल डिबेट करने से मना कर दिया है. ट्रंप ने फैसला लिया कि वह कमला हैरिस के खिलाफ किसी अन्य चुनावी बहस में भाग नहीं लेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved