विदेश

तालिबान की खुशी पर पाकिस्तान को अब अमेरिका की चेतावनी

नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) सरकार का गठन हो चुका है और इसी बीच (Afghanistan) कि अन्‍य प्रांतों के कब्जे के बाद से खुशी मनाते पाकिस्तान को अमेरिका ने सीधी चेतावनी दे दी है। इन दिनों जितनी चर्चा तालिबान की हो रही है, उतनी ही चर्चा पाकिस्तान के बारे में है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) से उसके रिश्ते इस बात पर निर्भर करेंगे कि तालिबान के साथ उसके संबंध कैसे होने वाले हैं।

बता दें कि दुनिया में सभी यह पता है कि पाकिस्तान तालिबान का कितना बड़ा समर्थक है और उसने आतंकवादी समूह का कितना साथ दिया है। अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि अमेरिका आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों पर विचार करेगा और सोचेगा कि अफगानिस्तान के भविष्य में अमेरिका पाकिस्तान को क्या भूमिका निभाते देखना चाहेगा, हालांकि ब्लिंकेन ने इस दौरान अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को भी सराहा।



विदित हो कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं के हट जाने के बाद हुई पहली सार्वजनिक सभा में ब्लिंकेन ने कहा कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान के ऐसे कई फायदे हैं जो हमारे लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं। ब्लिंकेन ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर लगातार दो नाव की सवारी कर रहा है। वह तालिबानियों को पाल रहा है और दूसरी तरह आतंकवाद विरोधी कई गतिविधियों में हमारा भी सहयोग कर रहा है। इस बीच ब्लिंकेन की इस बातचीत के दौरान वहां मौजूद सांसदों ने सवाल किया कि क्या अमेरिका को अब पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को लेकर फिर से विचार करना चाहिए? तो ब्लिंकेन ने कहा कि प्रशासन जल्द ही ऐसा करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम कई चीजों पर विचार करेंगे।

वहीं अफगानिस्तान से सेना की वापसी के मुद्दे से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों का विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को पुरजोर तरीके से बचाव किया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल अप्रैल में अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी का ऐलान किया था। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने बेहद कम दिनों में अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जिसे लेकर अमेरिकी सांसदों ने बाइडन प्रशासन की आलोचना की थी।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम के संबंध में अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में सुनवाई होनी है। ब्लिंकन सोमवार को संसद की विदेश मामलों की समिति के समक्ष पेश हुए और उन्हें सीनेट की विदेश संबंध समिति के समक्ष मंगलवार को पेश होना होगा।

Share:

Next Post

अपनी मौत की अफवाह पर मुल्ला बरादर ने जारी किया ऑडियो मैसेज

Tue Sep 14 , 2021
नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) ने अपनी नई सरकार बना ली है। इसी बीच (Afghanistan) मौत की अफवाहों के बीच तालिबान के नंबर दो का नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर द्वारा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश जारी किया और जिसमें कहा है कि वह तो अभी जिंदा तथा स्वस्थ है। […]