देश

Amit Shah’s Appeal: नेताजी, गुरुदेव, श्यामा प्रसाद के सपनों का बंगाल बनाने के लिए वोट करें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चुनावी लड़ाई का पहला चरण शनिवार को शुरू हो गया है। सुबह 7:00 बजे से ही राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरुआत हुई है। रातभर हुई हिंसा और तनाव के बीच चुनाव हो रहे हैं जिसकी वजह से डरे-सहमे लोग कम संख्या में घरों से निकल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है।



उन्होंने शनिवार सुबह ट्वीट किया, “मैं पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पहले चरण के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें। आपका एक वोट सुभाषचंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के विचारों के अनुसार बंगाल के निर्माण के सपने को साकार करेगा।”

Share:

Next Post

एक इंग्लिश वर्ड को लेकर Google कर बैठा बड़ी गलती, लोगों ने किया ट्रोल तो...

Sat Mar 27 , 2021
नई दिल्ली । गूगल (Google) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो अब लगभग हर किसी के जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक; कहीं जाने से लेकर वापस घर आने तक, आपकी सभी की जानकारी गूगल दे सकता है. इतना ही नहीं, रोजमर्रा की जिंदगी में गूगल […]