img-fluid

बेटे को देख अमृता सिंह को आती है सैफ अली खान की याद, इब्राहिम ने किया खुलासा

May 13, 2025

नई दिल्‍ली । सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख चुके हैं। पिछले दिनों उन्हें खुशी कपूर (khushi kapoor) के साथ फिल्म नादानियां में देखा गया था। आने वाले दिनों में इब्राहिम कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं। इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी मां अमृता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां उनकी तुलना पिता सैफ अली खान से करती हैं।

अमृता को इब्राहिम की इस आदत में दिखती है सैफ की झलक
इब्राहिम अली खान ने हाल में GQ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि सिर्फ उनके फैंस ही उन्हें सैफ का यंग वर्जन नहीं मानते, बल्कि उनकी मां अमृता भी मानती हैं। एक्टर ने बताया कि जब उनकी मां के साथ बहस या लड़ाई होती है तो वो उन्हें कहती हैं कि तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो। इसके जवाब में इब्राहिम भी स्वीकारते हुए बात को खत्म करने की कोशिश करते हैं।


सैफ और अमृता का रिश्ता
बता दें, सैफ और अमृता सिंह सबसे चर्चित रिश्ते का हिस्सा थे। दोनों ने उस समय दुनिया और परिवार के खिलाफ जा कर शादी कर ली थी जब एक्टर की उम्र 21 साल और अमृता 33 साल की थीं। उम्र में इस अंतर का असर भी इनके रिश्ते पर नहीं पड़ा। शादी के बाद दोनों ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को जन्म दिया और कुछ सालों बाद इनका रिश्ता टूट गया। साल 2004 में दोनों का तलाक हुआ था।

करीना और चार बच्चे
अमृता से तलाक के कई सालों बाद एक्टर की जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। शादी के बाद एक्ट्रेस ने दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को जन्म दिया। हालांकि, सैफ के चारों बच्चों में कोई भेदभाव नहीं देखा गया। घर की पार्टी, फंक्शन और फेस्टिवल्स पर ये सब मिलते हैं।

Share:

  • विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास पर अंगद बेदी का भावुक पोस्‍ट, विक्की कौशल, रणवीर सिंह ने कही ये बात

    Tue May 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । क्रिकेट के लीजेंड (legend of cricket)कहे जाने वाले विराट कोहली(Virat Kohli) ने आज टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से रिटायरमेंट का एलान(announcement of retirement) कर अपने फैंस को निराश(fans disappointed) कर दिया। क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। क्रिकेटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved