img-fluid

हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार, डमी ब्‍लास्‍ट की योजना थी

May 19, 2025

नई दिल्‍ली । आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh)और तेलंगाना(Telangana) की इस संयुक्त(united) कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकियों ( terrorists)को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम(biyajnagram)से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.



तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी आतंकी साजिश को असफल कर दिया है. हैदराबाद में बम विस्फोट की कोशिश को नाकाम किया गया है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.

इस योजना के तहत सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री हासिल किए. दोनों को सऊदी अरब में आईएसआईएस के मॉड्यूल से निर्देश मिले थे, जो इन्हें हैदराबाद में हमलों के लिए गाइड कर रहे थे. दोनों को कस्टडी में ले लिया गया है. तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में इन्हें अरेस्ट किया गया.

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है.

Share:

  • लाइन में खड़े होते हैं रणबीर कपूर, अकेले खाते हैं खाना, राजीव मसंद ने बताई वजह

    Mon May 19 , 2025
    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार कल्चर की बात अक्सर सामने आती है। कई सपोर्टिंग एक्टर्स, डायरेक्टर (Supporting Actors, Director) ने ये बात खुलकर मानी है कि आज के एक्टर्स के साथ एक बड़ी टीम चलती है। कई मैनेजर्स, पीआर टीम (PR Team) , असिस्टेंट होते हैं। लेकिन रणबीर को लेकर ये सारी बातें गलत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved