नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh)और तेलंगाना(Telangana) की इस संयुक्त(united) कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकियों ( terrorists)को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम(biyajnagram)से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.
इस योजना के तहत सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री हासिल किए. दोनों को सऊदी अरब में आईएसआईएस के मॉड्यूल से निर्देश मिले थे, जो इन्हें हैदराबाद में हमलों के लिए गाइड कर रहे थे. दोनों को कस्टडी में ले लिया गया है. तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में इन्हें अरेस्ट किया गया.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved