मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार कल्चर की बात अक्सर सामने आती है। कई सपोर्टिंग एक्टर्स, डायरेक्टर (Supporting Actors, Director) ने ये बात खुलकर मानी है कि आज के एक्टर्स के साथ एक बड़ी टीम चलती है। कई मैनेजर्स, पीआर टीम (PR Team) , असिस्टेंट होते हैं। लेकिन रणबीर को लेकर ये सारी बातें गलत साबित होती है। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर, साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। उनकी कोई पीआर टीम नहीं है, ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। कई लोगों की टीम के साथ वो चलना पसंद नहीं करते। एक्टर की तारीफ करते हुए फिल्म जर्नलिस्ट राजीव पसंद ने भी बताया है कि उन्होंने रणबीर को अकेले एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े देखा है। वो कोई स्टार कल्चर फॉलो नहीं करते।
रणबीर अकेले करते हैं लंच
राजीव मसंद ने आगे बताया कि उन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूसर्स से सुना है कि जब वो (रणबीर कपूर) विदेश में शूटिंग के दौरान लंच के लिए ब्रेक लेते थे, तो वे उन्हें किसी कैफे में अकेले खाना खाते हुए पाते थे। उनके मुताबिक यह एक इंटेलीजेंट एक्टर की पहचान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved