img-fluid

लाइन में खड़े होते हैं रणबीर कपूर, अकेले खाते हैं खाना, राजीव मसंद ने बताई वजह

May 19, 2025

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार कल्चर की बात अक्सर सामने आती है। कई सपोर्टिंग एक्टर्स, डायरेक्टर (Supporting Actors, Director) ने ये बात खुलकर मानी है कि आज के एक्टर्स के साथ एक बड़ी टीम चलती है। कई मैनेजर्स, पीआर टीम (PR Team) , असिस्टेंट होते हैं। लेकिन रणबीर को लेकर ये सारी बातें गलत साबित होती है। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर, साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। उनकी कोई पीआर टीम नहीं है, ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। कई लोगों की टीम के साथ वो चलना पसंद नहीं करते। एक्टर की तारीफ करते हुए फिल्म जर्नलिस्ट राजीव पसंद ने भी बताया है कि उन्होंने रणबीर को अकेले एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े देखा है। वो कोई स्टार कल्चर फॉलो नहीं करते।



एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े रहते हैं रणबीर कपूर
राजीव ने रणबीर के बिना किसी टीम के साथ रहने के बारे में कहा, “मैं एक एयरपोर्ट पर लाइन में खड़ा था और मैंने देखा कि रणबीर वहां अकेले खड़े थे। ये वो सीन नहीं था जहां आमतौर पर एक्टर को देखा जाता हो, वो कभी अकेले नहीं होते। मैंने उनसे पूछा है कि ‘आपकी टीम कहां है?’ तो उन्होंने कहा,’कैसी टीम?’ ये कईयों को अजीब लगेगा। लेकिन मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि एक्टर अकेले लाइन में नहीं खड़े होते हैं। उनके पास बहुत से लोग होते हैं। फिर वो बाहर निकलते हैं और कोई न कोई उनका इंतजार कर रहा होता है।”

रणबीर अकेले करते हैं लंच
राजीव मसंद ने आगे बताया कि उन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूसर्स से सुना है कि जब वो (रणबीर कपूर) विदेश में शूटिंग के दौरान लंच के लिए ब्रेक लेते थे, तो वे उन्हें किसी कैफे में अकेले खाना खाते हुए पाते थे। उनके मुताबिक यह एक इंटेलीजेंट एक्टर की पहचान है।

Share:

  • कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को लेकर असम CM हिमंत का बड़ा दावा, बोले- ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे

    Mon May 19 , 2025
    गुवाहाटी । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Congress MP Gaurav Gogoi) ने पाकिस्तान (Pakistan) की जासूसी एजेंसी आईएसआई (ISI) के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया और उन्होंने पड़ोसी देश के प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम किया। वह वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved