सागर। गौरव दिवस कार्यक्रम (pride day program) में स्वागत उद्बोधन में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी (Mayor Representative Sushil Tiwari) ने कहां की सागर में अब तक कुल 3 विभूतियां हुई है। जिसमें डॉ हरिसिंह गौर, लाखा बंजारा और राजघाट बनाने वाले पूर्व आईएएस डीआर नायडू (IAS DR Naidu)इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सागर के विकास में अपना योगदान दिया फिर इसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह का (Minister Bhupendra Singh’s) सागर के विकास में अविस्मरणीय योगदान है। सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सागर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा 2006 में की थी जो सागर के विकास में मील का पत्थर साबित हुई। वही मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से ही सागर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया। जिसके बाद यहां हजारों करोड़ के काम हो रहे हैं।
मंच पर उद्बोधन देने आए शिवराज सिंह चौहान ने मंच से गौर बब्बा, लाखा बंजारा के जयकारे लगवाए। उसके बाद कहा कि आज हम सबके लिए गर्व, गौरव उत्सव का दिन है। दिवाली-होली जैसा त्यौहार है। गौर बब्बा के चरणों में जनता प्रणाम कर रही है। सीएम ने बताया कि गौर साहब 1946 में संविधान निर्माण समिति में सदस्य थे, वे लाहौर, कलकत्ता गए वहां कार्य किया और धन कमाया और उस धन से सागर विवि बनाया। मप्र में पहली इनवर्सिटी सागर विवि थी जिसने सागर को ज्ञान का सागर बना दिया। सागर की माटी के कण कण में गौर बब्बा रचे बसे हैं। सीएम ने शहर के विभिन्न स्थानों के नाम लिए और कहा कि गौर साहब ने विवि के लिए 20 लाख दान दिए, 2 करोड़ की संपत्ति दान कर दी, ऐसे दानवीर कहां मिलते हैं उन्होंने इस कदम से इतिहास बना दिया।
सागर से जुड़ी सीएम की यादें
सीएम ने कहा कि सागर अद्भुत है, सागर की शान तीनबत्ती है, कई यादें सागर से जुड़ी हैं। उन्होंने सागर की चिरोंजी की बरफी जमना मिठया, जैन साहब की मगौड़ी, गुजराती नमकीन, नंदू गुप्ता की पान की दुकान, आचार्य रजनीश, पद्माकर का जिक्र किया और कहा कि मैं भी दर्शनशास्त्र की पढ़ाई के लिए सागर में पढ़े थोड़े समय के लिए आया था। पहली बार सीएम बना तो सबसे बड़ा पहला काम सागर में मेडीकल कॉलेज बनाया। सीएम ने कहा कि सागर में एक साल में 4770 करोड़ के काम होने वाले हैं। ट्रांसपोर्ट नगर, सुरक्षा, फर्नीचर कल्स्टर, बनने वाले हैं। सागर महानगर का स्वरूप धारण कर रहा है। सागर को भोपाल-इंदौर से पीछे नहीं रहने देंगे। स्मार्ट सिटी के तहत काम हो रहे हैं।
अंग्रेजी गरीबों के बच्चों की प्रतिभा खत्म कर रही
सीएम ने कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन अंग्रेजी छोड़ गए। अंग्रेजी गरीबों के बच्चों की प्रतिभा को मार रही है इसलिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब मेडीकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। अंग्रेजी सीखें, लेकिन हम इसके गुलाम नहीं होंगे। हिंदी में पढ़ाई से चमत्कार होगा गरीबों के बच्चों को फायदा होगा। 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को सरकार लेपटॉप देगी। डॉक्टर, इंजीनियर या बड़े संस्थानों में चयन होने पर होनहार छात्रों की फीस सरकार भरवाएगी।
बेटी पर आंख दिखाई तो मामा का चलेगा बुल्डोजर
गरीबों के लिए हम माइक्रो फाइनेंसिंग व्यवस्था बना रहे हैं, जिससे गरीबों को बिना ब्याज के 5000 रूपए बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। लाडली लक्ष्यमियों के लिए कॉलेज में एडमिशन पर 12500 रूपए, डिग्री मिलने पर 21500 देंगे। बेटी को गलत नजर से देखने वालों पर राज्य सरकार कहर बनकर टूटेगी। अभी तक प्रदेश में 89 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। गुंडा बदमाशों के भवनों पर मामा का बुल्डोजर भी चलेगा।
सवा सौ करोड़ में बढ़ेगी राजघाट बांध की ऊंचाई
सीए ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अभी सागर शहर को राजघाट बांध से पानी पूरा नहीं मिल पाता है। मांग कि गई है कि राजघाट बांध की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ जाए तो पानी की पर्याप्तता हो जाएगी। सागर प्यासा न रहे इसलिए मैने बांध की ऊंचाई बढ़ाने की घोषणा कर रहा हूं, अब चाहे सवा सौ करोड़ लगे या 200 लगे। इस बजट में व्यवस्था कर दी जाएगी।
किताबों में पढ़ाया जाएगा गौर बब्बा का पाठ
सीएम ने उपस्थित लोगों को हर साल गौर जयंति पर सागर गौरव दिवस मनाने का आव्हान किया। उन्होंने लोगों को पेड़ लगाने, आंगनवाड़ी केंद्रों की चिंता करने, बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने, जल संरक्षण, नशा मुक्ति जैसे संकल्प दिलाए। सागर के लोगों को आश्वासन दिलाया कि वे गौर साहब को भारत रत्न दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। पाठ्य पुस्तक में गौर बब्बा का एक पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों की मांग पर कहा कि अयोध्या के लिए ट्रेन, तीर्थदर्शन योजना के तहत चलाएंगे।
