इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर महापौर भार्गव का ऐलान- अब 24 घंटे में पास होगा मकान का नक्शा

इंदौर: इंदौर (Indore) महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने मकान के नक्शे (house map) को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसके तहत अब नगरवासियों (townspeople) को मकान बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के बाद अब भटकना नहीं पड़ेगा. बल्कि ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के 24 घंटे के भीतर मकान का नक्शा पास हो जाएगा. इस सुविधा के जरिए अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक से दो दिन में नक्शा स्वीकृत हो जाएगा.

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिली जानकारी के अनुसार शहरवासियों को ऑनलाइन आवेदन करने के करीब 24 घंटे के भीतर आवासीय मकान के नक्शे स्वीकृत हो जाएंगे. इस योजना का लाभ इंदौर के सभी शहरवासियों को मिलेगा. महापौर द्वारा जारी आदेश के अनुसार आवासीय मकान के 1100 वर्गफीट तक के नक्शे 24 घंटे के भीतर, 1100 से 3000 वर्गफीट तक के नक्शे 48 घंटे के अंदर स्वीकृत होंगे. गौरतलब है कि इस नियम के लागू हो जाने से शहरवासियों को अब मकान के नक्शे के लिए इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.


महापौर पुष्मित्र भार्गव ने बताया कि नक्सा स्वीकृत करने की प्रकिया ऑनलाइन होने से शहरवासियों को आसानी होगी. साथ ही इसमें किसी दूसरे व्यक्ति का कोई हस्तक्षेप नहीं हो पाएगा. महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर शहरवासियों को लगातार एक के बाद एक अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और उनका समय भी बचे. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया में कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा तभी पास होगा. जब मकान का नक्शा 10 साल से अधिक अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से आनलाइन प्रस्तुत किया जाएगा.

Share:

Next Post

पत्नी की शिकायत पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कोर्ट ने भेजा नोटिस

Fri Feb 3 , 2023
मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) अक्सर अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया (wife aaliya) के बीच विवाद काफी गहरा होता जा रहा है। जिसके कारण वह सुर्खियों में […]