इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक और व्यापारी की कोरोना से मौत, मंडी में दहशत, कल बंद रहेगी


इन्दौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चोइथराम सब्जी मंडी के एक और व्यापारी की मौत हो जाने से पूरी मंडी में फिर दहशत फैल गई है। मंडी के व्यापारी एसोसिएशन ने बैठक बुलाकर तय किया है कि कल रविवार को पूर्व की भांति पूरी मंडी को बंद रखा जाएगा।

मंडी के व्यापारियों ने कोरोना वायरस के चलते हर रविवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि शहरभर में सारे बाजार खुल चुके हैं और स्वैच्छिक लाकडाउन का मामला भी खत्म हो चुका है। ऐसे में यहां के व्यापारी भी दो गुटों में बंट गए थे और एक गुट चाहता था कि रविवार को मंडी चालू रखी जाए। ताकि नौकरीपेशा वर्ग जिनकी रविवार को छुट्टी रहती है, वे यहां आकर खरीददारी कर सके और कोरोना वायरस के कारण व्यापारियों का जो घाट हुआ है, उसकी पूर्ति हो सके। इस मामले में कोई निर्णय होता। इसके पहले ही यह सूचना मिली कि बिजलपुर के एक व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई है। इसके बाद मंडी में फिर दहशत देखी जा रही है। कल मंडी एसो. के पदाधिकारियों ने आपस में यह तय करके निर्णय लिया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कल रविवार को मंडी बंद रखी जाएगी। वहीं कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जो उपाय है, उसका भी अब और सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Share:

Next Post

दर्शन कर लौटे तो घर लुटा मिला लूटने वाला रिश्तेदार निकला

Sat Oct 17 , 2020
इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र में दो सूने घरों में चोरी की वारदात हो गई। एक परिवार तो दर्शन कर लौटा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। सीसीटीवी कैमरों में देखा तो चोरी करने वाला रिश्तेदार निकला। मिली जानकारी के अनुसार लसूडिय़ा क्षेत्र में बालाजी एक्वलेंस में रहेन वाले अभिषेक जैन मूल रूप से विदिशा के निवासी […]