बड़ी खबर

एक और झटका, एनसीपी के चार विधायक फ्लोर टेस्ट में रहेंगे गैर हाजिर

मुंबई। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट (floor test) से पहले महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एनसीपी के चार विधायक ऐसे हैं जो कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनमें अजित पवार, छगन भुजबल जहां कोविड संक्रमित हैं, वहीं नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में बंद हैं। ये चारों लोग कल फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे।


शरद पवार के घर  बैठक

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नोटिस के बाद  महाविकास अघाड़ी सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच एनसीपी नेता आज सुबह 10 बजे शरद पवार से मिले।

विधायकों का मुंबई कूच, गोवा के रिजोर्ट मेें 71 रूम बुक

राज्यपाल कोश्यारी के कल सदन में फ्लोर टेस्ट कराए जाने के निर्देश के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है। एक नाथ गुट के बागी विधायक मुंबई कूच के लिए तैयार हैं। इसके पहले वे गोवा के पांच सितारा होटल में रुकेंगे। विधायकों के ठहरने के लिए 71 कमरे बुक कराए गए हैं। संभवत: सभी विधायक कल गोवा से सुबह मुंबई लौटेंगे। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वे फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे या नहीं।

Share:

Next Post

कल से शुरू हो रही गुप्‍त नवरात्रि, जानें पहले दिन किस मुहूर्त में करें घटस्‍थापना

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्ली। नवरात्रि साल में चार बार आती है। जिसमें से दो मुख्य नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि। माघ व आषाढ़ मास में मनाई जाने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं। अश्विन व चैत्र महीने में प्रमुख नवरात्रि आते हैं। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना(Worship) की जाती है। […]