विदेश

एंटोनियो गुटेरस ने कोरोना महामारी को लेकर दी चेतावनी


जिनेवा । संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary-General) एंटोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) खत्म नहीं हुई है। दुनियाभर में प्रतिदिन 15 लाख से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। यूरोप में महामारी की नई लहर (New Wave Epidemics Europe) कहर बरपा रही है।

कोरोना महामारी पर सम्मेलन में अपने वीडियो संदेश में गुटेरस ने को कहा कि यह बैठक हमें याद दिला रही है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) हमें यह बताता है कि कोरोना वायरस में कितनी तेजी से बदलाव हो सकता है और उच्च टीकाकरण कवरेज के अभाव में वह कितनी तेजी से फैल सकता है।



गुटेरस ने कहा कि एक तरफ जहां कुछ अमीर देश अपने लोगों को दूसरी बूस्टर डोज लगाने की तैयारी में हैं, विश्व की एक तिहाई आबादी अभी टीकाकरण से ही वंचित है। यह दुनिया में असमानता की क्रूर सच्चाई है।

गुटेरस ने कहा कि बड़ी आबादी का टीकाकरण नहीं होने से नए वैरिएंट के उभरने का खतरा भी है। इससे ज्यादा मौतें होगी। साथ ही मानवीय और आर्थिक संकट भी पैदा होगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि इस साल के मध्य तक हर देश में 70 फीसदी आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य से हम बहुत दूर हैं। यह देखते हुए कि औसतन हर चार महीने में एक नया वैरिएंट सामने आ रहा है, हमारे पास समय बहुत कम रह गया है।

बतादें कि फिर एक बार एशिया के कई देशों में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। कुछ देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से मृत्युदर सबसे ज्यादा दर्ज की जा रही है। हर चार महीने में नया वैरिएंट उभरकर सामने आ रहा है।

 

Share:

Next Post

यूक्रेन के विस्थापितों के लिए आगे आई Priyanka Chopra

Sun Apr 10 , 2022
रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध के बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Global Star Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यूक्रेन का समर्थन किया है । इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका (Priyanka Chopra) ने लिखा, ‘दुनिया के नेताओ, हमें दुनियाभर के विस्थापितों के लिए खड़े […]