विदेश

Apple ने चाइनीज ऐप स्टोर से डिलीट किए 39,000 गेम ऐप्स

मुंबई। Apple ने एक बार फिर से चीन में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ऐप स्टोर से 39,000 गेमिंग ऐप्स को हटा दिया है। चाइनीज ऐप्स पर एक दिन में Apple द्वारा होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। Apple ने गेमिंग ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने का फैसला लाइसेंस जमा ना करने की वजह से लिया है। अभी तक लाइसेंस की कमी के कारण एप्पल ने कुल 46,000 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया है।

Apple ने सभी गेम डेवलपर्स को लाइसेंस दिखाने के लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख दी गई थी लेकिन डेवलपर्स ने कोई लाइसेंस नहीं दिखाया जिसके बाद Apple ने यह फैसला लिया है। रिसर्च फर्म Qimai के मुताबिक 1,500 ऐप्स में से केवल 74 ऐप्स ने तय समय पर लाइलेंस जमा किए हैं। डिलीट किए गए ऐप में Ubisoft, NBA 2K20 जैसे एप्स शामिल हैं। हालांकि Apple ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।

Share:

Next Post

घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 14000 के पार

Fri Jan 1 , 2021
मुम्बई। बेंचमार्क सूचकांकों ने 2021 के पहले दिन सकारात्मक रूप से कारोबार किया और निफ्टी 14,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स 117.65 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ  47,868.98 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,018.50 […]