खेल देश

नीरज चोपड़ा के नाम पर होगा आर्मी स्‍टेडियम , नामकरण समारोह का हिस्सा होंगे राजनाथ सिंह!

नई दिल्ली। टोक्‍यो (Tokyo) में भारत (India) को एथलेटिक्‍स (Atheletics) में 2021 का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिला कर इतिहास रचने वाले भाला फेक के खिलाडी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम पर होगा आर्मी स्टेडियम का नाम। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुणे छावनी स्थित आर्मी स्‍पोर्ट्स इंस्‍टीट्यूट (army sports institute) के एथलेटिक्‍स स्‍टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा।

23 अगस्त को होने वाले इस नामकरण सम्हारो में मुख्य अतिथि के रूप में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) हिस्सा लेंगे। स्‍टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा आर्मी स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम (Neeraj Chopra Army Sports Stadium) रखा जाएगा। एक आर्मी ऑफिसर ने कहा कि यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है जहां हर रोज सभी एथलीटों को ट्रेनिंग दी जा ती है। हमने हाल में ही सुधार भी किया है। स्‍टेडियम का नाम किसी बड़ी शख्सियत के नाम पर नहीं है। हमें लगा कि मेडल जीतने के बाद पहली बार यहां आने वाले नीरज चोपड़ा के लिए यह एक अच्‍छा गिफ्ट हो सकता है।


Share:

Next Post

जेपी नड्डा ने घोषित की 42 सदस्यीय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अल्पसंख्यक मोर्चा (Minority Morcha) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की घोषणा (Announced) की है। यह जानकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने शनिवार को दी है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति […]