इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बढ़ते कोरोना के चलते आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लगाएंगी वैक्सीन

नगर निगम के 19 झोन सहित स्कूलों में भी व्यवस्था
इंदौर।  एक्सपायरी डेट के करीब पहुंच चुकी 2,000 से अधिक वैक्सीन (Vaccine) आज बचा ली जाएंगी। विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं (Asha workers) को घर-घर जाकर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीके लगाने की समझाइश दी है। वहीं नगर निगम (Municipal Corporation) के 19 झोन पर भी टीकाकरण (Vaccination) की व्यवस्था है।


कोरोना (Corona) के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) एक बार फिर सतर्क हो गया है। रूटीन टीकाकरण के साथ-साथ बूस्टर डोस के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए विभाग ने व्यवस्था करते हुए आशा कार्यकर्ताओं (Asha workers) को भी कोरोना वैक्सीन (Vaccine)  के टीके उपलब्ध कराए हैं, ताकि बारिश के मौसम में भी घर से न निकलने के बावजूद घर पर ही टीकाकरण (Vaccination)  हो सके। ज्ञात हो कि दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार कर रही हैं, जिसके साथ-साथ उन्हें यह कार्यभार भी सौंपा गया है। टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के 19 झोन पर रेगुलर टीकाकरण की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। आम जनता से अपील है कि रूटीन टीकाकरण के बाद लगाए जाने वाले बूस्टर डोस के मैसेज को अनदेखा न करें और सेंटर पर जाकर बूस्टर डोस लगवाएं।


कई स्कूलों को बनाया सेंटर
अधिकारियों के अनुसार ऐसे कई स्कूल हैं, जिन्हें टीकाकरण के लिए सेंटर बनाया गया है। इनमें 12 साल तक के बच्चों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा रहा है। हालांकि स्कूलों ने अपने स्तर पर सभी छात्रों को सुरक्षित कर दिया है, लेकिन उसके बावजूद कई बच्चे बच गए हैं, जिन्हें पहला या दूसरा डोज ही नहीं लगा है। अभिभावक जाकर यहां बच्चों का टीकाकरण पूर्ण करा सकते हैं।

Share:

Next Post

वोट डालने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने नगर मंत्री के नाम से की थी अपील, समीक्षा में शिकायत

Wed Jul 13 , 2022
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के वार्ड नंबर 58 में चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) ने भाजपा (BJP) की नगर मंत्री के नाम से कांग्रेस में वोट (vote) डालने की अपील (Appeal) की थी। कल समीक्षा के दौरान प्रत्याशी ने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को शिकायत की। बंद कमरे में की गई शिकायत […]