देश

असम ने लगातार छठे दिन मेघालय यात्रा पर लगाई रोक, हिंसा के बाद से कम नहीं हो रहा तनाव

गुवाहाटी: असम और मेघालय के बीच रविवार को लगातार छठे दिन यात्रा पाबंदी होने के साथ ही दोनों राज्यों की सीमा पर विवादित इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं और निषेधाज्ञा आदेश अब भी लागू है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि असम-मेघालय सीमा पर विवादित इलाके में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी. इस बीच, असम पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मंगलवार को हुई घटना के बाद पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मेघालय में अब भी स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण नहीं है. असम के लोगों या वाहनों पर हमले हो सकते हैं, इसलिए हम लोगों से राज्य की यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं. अगर किसी को जाना ही है तो हम उनसे मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों से जाने के लिए कहते हैं.’’


अधिकारियों ने बताया कि असम से मेघालय में प्रवेश करने के दो अहम बिन्दुओं-गुवाहाटी में जोराबाट और कछार जिले में पुलिस के अवरोधक अब भी लगे हुए हैं. बहरहाल, सामान लेकर जा रहे ट्रक जैसे व्यावसायिक वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है. हिंसा वाले स्थान और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगायी गयी हैं.

गौरतलब है कि असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में एक विवादित स्थान पर मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वनरक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया, जिसके बाद से हालात खराब होते जा रहे हैं. यही वजह है कि असम पुलिस ने लोगों को मेघालय की यात्रा करने से मना किया है.

Share:

Next Post

यह फॉरेन बैंक एफडी पर दे रहा है 7.25 फीसदी तक ब्याज, जानिए डिटेल

Sun Nov 27 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल पिछले 5 महीनों में लगातार 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. आरबीआई के इस कदम के बाद अधिकांश प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर और स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. फॉरेन बैंकों (Foreign Banks) ने भी […]