बड़ी खबर

Assam में आज धुबरी-फूलबारी और माजुली सेतु की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत करेंगे और साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।


पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मुताबिक ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी। इसके अलावा व्यावसायिक सुगमता के लिए डिजिटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ‘‘महाबाहु ब्रह्मपुत्र’’ का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है।

Share:

Next Post

Bigg Boss 14 : Kamya Punjabi ने Rakhi Sawant को लेकर दिया बड़ा बयान

Thu Feb 18 , 2021
कलर्स टीवी के मशहूर शो ‘Big Boss 14 ‘ का Finale जितना नजदीक आ रहा है, उतनी ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। Rakhi Rakhi Rakhi 🤩🤩🤩 koi chahe kuch bhi keh le par Ratings toh #BB14 ki yeh #JantaKiVijetaRakhiSawant hi le aayi hai 🤗💕 dil se dua hai tu hamesha […]