img-fluid

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर हमला!

  • February 14, 2025

    प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में किन्नर अखाड़े का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले किन्नर जगदगुरु महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Mahamandleshwar Himangi Sakhi) पर हमला होता है, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो जाती हैं. अपने ऊपर हुए हमले का सीधा आरोप हिमांगी सखी (Himangi Sakhi) ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और उनके लोगों पर लगाया था, लेकिन अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर हमला हुआ है, जिसका आरोप हिमांगी सखी पर लग रहा है.

    महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर बीते गुरुवार रात कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इस हमले और मारपीट में कल्याणी गिरी बुरी तरह से घायल हो गईं. कल्याणी गिरी के साथ-साथ उनके दो शिष्य भी इस घटना में घायल हुए हैं.


    कल्याणी नंद गिरी ने बताया कि जब वो रात में अपने शिष्यों के साथ किन्नर अखाड़े से निकल रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में कल्याणी और उनके दो शिष्य घायल हो गए. कल्याणी ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप कौशांबी की किन्नर मुस्कान और हिमांगी सखी पर लगाया है.

    कल्याणी नंद गिरी के मुताबिक, मुस्कान और उनके बीच में क्षेत्र बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है, जिसके चलते उनके ऊपर हमला कराया गया है. इसके अलावा कल्याणी ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पर भी लगाया. उनका कहना है कि हिमांगी सखी की शह पर मुस्कान ने ये हमला कराया है, क्योंकि हिमांगी सखी ने मुस्कान को महामंडलेश्वर भी बनाया था.

    बता दें कि इस महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा सुर्खियों में रहा. पहले तो ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में शामिल कराने को लेकर साधु-संतों ने विरोध जताया था, जिसके बाद किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने महामडंलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अखाड़े से बाहर कर दिया. विवाद बढ़ने के बाद ममता कुलकर्णी ने खुद महामंडलेश्वर का पद छोड़ दिया.

    Share:

    Attack on Mahamandaleshwar Kalyani Nand Giri of Kinnar Akhara!

    Fri Feb 14 , 2025
    Prayagraj: The controversy of Kinnar Akhara in Prayagraj Mahakumbh is not taking the name of stopping. First, Kinnar Jagadguru Mahamandaleshwar Himanshi Sakhi is attacked, in which she is badly injured. Himanshi Sakhi had directly accused Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi of Kinnar Akhara and his people for the attack on her, but now Mahamandaleshwar Kalyani […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved