मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) हमेशा से अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने करियर में पंकज ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। पंकज (Pankaj Tripathi) ने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। वो ये बात अच्छे से जानते हैं कि दर्शकों को क्या पसंद है और क्या नहीं। ऐसे में अब पंकज ने अपने हालिया इंटरव्यू में क्यों ऑडियंस बॉलीवुड से कनेक्ट नहीं कर पा रही है, इसके पीछे की वजह बताई।
फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर बोले पंकज
मिर्जापुर के अभिनेता ने आगे कहा, ‘जड़ से जुड़ी कहानियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अगर हिंदी सिनेमा अपनी जड़ों से कट जाएगा, तो यह हमेशा एक समस्या बनी रहेगी।’ इसी दौरान पंकज ने फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘स्त्री के बाद आइटम सॉन्ग की संख्या बढ़ी है। इस पर जब मैंने पूछा कि इतने सारे आइटम सॉन्ग क्यों हैं? इस पर फिल्म निर्माताओं ने कहा कि वो जनता की मांग का पालन कर रहे हैं। लेकिन… कौन सी जनता बैठकर उन्हें ऐसे गाने शामिल करने की मांग करते हुए पत्र लिखती है? यह सब निर्माताओं का फैसला है कि वो इसे सफलता का फार्मूला समझते हैं। अगर प्रयोग के लिए कोई जगह नहीं होगी, तो लोग बहुत आसानी से ऊब जाएंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved