जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

श्रावण मास में इन राशियों पर बन रहा शुभ योग

हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) का अति प्रिय मास होता है। इस महीने का इंतजार शिव भक्तों को बड़ी बेसब्री से होता है। इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा।
सावन महीने में भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। ऐसे में सावन के सोमवार का महत्व और बढ़ जाता है। धामिक मान्यता है कि सावन के सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना करने से उनकी कृपा बरसती है और सभी मनोरथ पूरे होते हैं।



बता दें कि सावन का महीना चतुर्मास में आता है इस कारण इस महीने में मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार, ये महीना बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, सावन के महीने की शुरुआत में शनि और मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके अलावा, सूर्य, शुक्र और बुध कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। सावन के महीने में वृष, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि को लाभ मिलने के योग हैं।

मेष- मेष- इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बढ़ सकती है. संपत्ति से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. किसी से वाद-विवाद ना करें. वाणी पर नियंत्रण रखें. भगवान शिव का जाप करने से लाभ होगा।

वृष- वृष- इस राशि के जातकों के लिए ये महीना शुभ रहने वाला है. इस दौरान पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. अटके हुए कार्य पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें।

मिथुन- मिथुन- इस राशि के जातकों को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. कड़ी मेहनत से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से लाभ प्राप्त होगा।
कर्क- कर्क- इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना आत्मविश्वास में बढ़ोतरी लेकर आएगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. इस दौरान वाद-विवाद से बचें. क्रोध पर काबू रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. भगवान शिव की अराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी! 

सिंह-सिंह- सावन के महीने में इस राशि के जातकों के जीवन में संघर्ष बढ़ सकता है। खर्चे पर नियंत्रण रखें. अन्यथा समस्या का सामना करना पड़ सकता है. किसी से पैसे लेने और देने में सावधानी बरतें. इस दौरान सिंह राशि वालों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं. शिव गायत्री का पठ करने से लाभ हो सकता है।

कन्या- कन्या- इस राशि के जातकों के लिए ये महीना बेहद शुभ रहने वाला है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस राशि के जातकों को धन लाभ के योग हैं. सावन के इस महीने में कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. ऊं नम: शिवाय का जाप करने से लाभ होगा।

तुला- तुला- इस राशि के जातकों को करियर में कामयाबी हासिल होगी. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस महीने में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे आपको कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें।

वृश्चिक- वृश्चिक- इस राशि के जातकों के लिए ये महीना अध्यात्म की दृष्टि अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान बढे़गा. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. महामृत्युजंय मंत्र का जाप करने से लाभ होगा।

धनु- धनु- इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करने से सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. इस दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. भगवान शिव की पूजा करने से लाभ होगा।

मकर- मकर- इस राशि के जातकों को सावन के महीने में आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दौरान वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ कोई नया व्यवसाय कर सकते हैं. भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से लाभ होगा।
कुंभ- कुंभ- इस राशि के जातकों के लिए ये महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. विरोधी परास्त होंगे. इस दौरान इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. शिव गायत्री का पाठ करने से लाभ होगा।
मीन- मीन- इस राशि के जातक इस महीने बड़ी से बड़ी समस्या का हल खोजने में कामयाब होंगे। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी कुछ समस्या हो सकती हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. इस महीने आप खुद को सकारात्मक विचारों से भरा हुआ महसूस करेंगे. भगवान शिव सहित पूरे शिव परिवार की पूजा करने से लाभ होगा।

Share:

Next Post

MP दिलवालों का प्रदेश, यहां दिल खोलकर करें Invest

Sun Jul 25 , 2021
ईएसजी पैमाने पर खरा है मप्र, सुविधाएँ एवं अनुकूल वातावरण भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है तथा हम दिलवाले हैं। उद्योग स्थापना की दृष्टि से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की लोकेशन (Location) सबसे अच्छी है तथा हम प्रदेशवासी सबसे प्यार करते हैं। यहाँ जो […]