खेल

विराट कोहली के आस-पास नहीं बाबर आजम, पाकिस्तानी दिग्गज ने ऐसा क्यों कहा?

नई दिल्ली: मौजूदा समय में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है. कहा जाता है कि विराट कोहली ने जो मुकाम हासिल किया है वहां तक बाबर पहुंच सकते हैं. पाकिस्तान से अक्सर इस तरह की बातें सामने आती हैं. लेकिन अब पाकिस्तान के एक दिग्गज ने बाबर को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि बाबर,विराट कोहली के आस-पास तक नहीं हैं. ये खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक.

रज्जाक का मानना है कि विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बाबर को उनके पास पहुंचने में अभी समय लगेगा. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. इस विश्व कप में हालांकि पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब थी और वह किसी तरह फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. इसके बाद बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान को अपने घर में इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में मात खानी पड़ी थी. न्यूजीलैंड ने उसके साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी और वनडे सीरीज में उसे हराया था.


कोहली की फिटनेस है बेहतर
रज्जाक ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बाबर और कोहली दोनों शानदार खिलाड़ीं हैं लेकिन फिटनेस के मामले में बाबर कहीं से कहीं तक कोहली के बराबर नहीं हैं. रज्जाक ने कहा कि विराट शानदार खिलाड़ी है और वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं. वह सकारात्मक रहते हैं. रज्जाक ने कहा कि विराट के बारे में मुख्य बात ये है कि उनकी फिटनेस वर्ल्ड क्लास है और बाबर की फिटनेस विराट जैसी नहीं है इसलिए पाकिस्तानी कप्तान को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है.

तुलना करना ठीक नहीं
रज्जाक ने साथ ही कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम हैं और इनकी तुलना करना सही नहीं है. रज्जाक ने कहा कि बाबर खेल के तीनों फॉर्मेट में लगातार रन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर देश के पास विराट और बाबर जैसे खिलाड़ी होते हैं इसलिए हमें उनकी तुलना करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये इसी तरह से है जैसे ये पूछा जाए कि कपिल देव और इमरान खान में से कौन बेहतर है.

Share:

Next Post

दादावाड़ी में हुए आयोजन के हजारों गुरुभक्त व रहवासी बने साक्षी

Mon Mar 27 , 2023
दीक्षा ग्रहण कर विकास बने यति श्रीसुमतिसुंदरजी, इंदिरा बनी आर्या श्रीमुक्तिप्रभाश्रीजी, अंजली बनी आर्या श्रीसमकितप्रभा श्रीजी-दीक्षार्थियों के जयकारों से गूंजा नगर- जगह जगह हुआ बहुमान महिदपुर। नगर व देशभर के गुरूभक्तों की प्रतिक्षा रविवार को पूर्ण हुई जो नगरवासियों के लिए भी यादगार बन गई। अवसर था मालवा के इतिहास में पहली बार यति-यतिनयों की […]