भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बजरंग हम्माल श्रमिक संघ ने फारूक अब्दुल्ला का पुतला जलाया

भोपाल। बजरंग हम्माल श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बालिस्ता रावत के नेतृत्व में छोला उडिय़ा बस्ती में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का पुतला जलाया। बजरंग हम्माल श्रमिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बालिस्ता रावत ने बताया कि, फारूक अब्दुल्ला के द्वारा कहा गया कि, 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को हटाने का जो फैसला लिया गया है उसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। आर्टिकल 370 चीन की मदद से बहाल कराया जाएगा। इस प्रकार के बयान देकर देशद्रोही का काम किया है। रावत ने भारत के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री से देशद्रोही फारुख अब्दुल्ला पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। इस अवसर पर बिंद्रपाल सिंह बाथम, एडवोकेट केपी पाठक, नर्मदा प्रसाद सचान, बबलू नायडू, कैलाश सोनी, सत्यम सुननी इत्यादि भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

17 अक्टूबर तक तय करो किराया, नहीं तो थम जाएंगे बसों के पहिए

Wed Oct 14 , 2020
भोपाल। लॉकडाउन के चलते करीब छह माह से खड़ीं यात्री बसें जैसे-तैसे सितंबर से चलने लगीं, लेकिन एक बार फिर बसों के पहिए थमते दिख रहे हैं। दरअसल मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन और मप्र शासन के बीच बसों का किराया निर्धारित करने की सहमति तो बनी, लेकिन किराया निर्धारित न हो पाने के कारण ऑपरेटरों […]