विदेश

ब्रिटेन में पक्षी पालन करने वालों पर लगा दी गई पाबंदी, जानिए क्यों


लंदन । ब्रिटेन (Britain) में बर्ल्ड फ्लू (Bird flu) के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों ने पक्षियों का पालन करने वालों पर पाबंदी लगाते हुए कहा है कि 14 दिसंबर से पक्षियों को हमेशा घरों के अंदर रखें।

इस संबंध में खाद्य एवं ग्रामीण विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों ने देश में जंगली और पालतु दोनों तरह की पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा के कई मामले सामने आने के बाद मुर्गियों और पालतु पक्षियों की सुरक्षा के लिए उपाय करने के सुझाव दिए हैं।” अधिकारियों ने पक्षियों के घरों में रखने के आदेश जारी करते हुए कि हालांकि बर्ड फ्लू से मानव स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा “बहुत कम” है।

यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि “यह प्रावधान 14 दिसंबर से लागू होंगे। इसका मतलब है कि सभी पक्षियों को पक्षियों को घर के अंदर रखना और बीमारी के प्रसार को सीमित करने और बीमारी को खत्म करने के लिए सख्त जैव सुरक्षा उपायों का पालन करना कानूनी रूप से आवश्यक होगी।”

Share:

Next Post

कोविड-19 : ‘मैं जब रात मे सोती हूँ, तब मेरा फ़ोन कोरोना वायरस पर रिसर्च करता है’

Mon Dec 7 , 2020
आज तक अपने कई अजीबो गरीब घटनाये सुनी होगी, ऐसा ही कुछ घटना है लन्दन की रहने वाली हैना लॉसन की, रात में हैना लॉसन-वेस्ट का रूटीन सभी सामान्य जीवन जीने वाले लोगों की तरह होता है। वे क़रीब साढ़े दस बजे सोने की तैयारी करती हैं। बिस्तर में जाने से पहले ब्रश करना, इस […]