इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

बैंक ने कर दिया मकान सील, बाबू ने कर ली आत्महत्या

इंदौर। किस्तें नहीं भर पाने के चलते बैंक ने एक सरकारी कर्मचारी (Government employee) का मकान सील कर दिया। इसी से दु:खी होकर उनसे आत्महत्या कर ली। उमेश पिता डालूराम निवासी छोटी खजरानी को जहर पीने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उमेश पीएचई में बाबू था। उसने श्रीनगर में बैंक से फाइनेंस कराकर मकान लिया था। कुछ माह से उसकी किस्तें नहीं भर पा रहा था। इसी के चलते बैंक ने तीन दिन पहले मकान सील कर दिया। इस घटना के बाद उमेश डिप्रेशन में चला गया और जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, राऊ रंगवासा के मिथुन पिता सदाशिव को जलने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसने खुद को घासलेट डालकर आग लगा ली थी। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

Share:

Next Post

सूर्य ग्रहण के 15 दिन बाद लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन 3 राशि वालों पर जमकर होगी कृपा

Sun Apr 24 , 2022
नई दिल्ली. ग्रहण ज्योतीषीय (astrologer) और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. इस साल भी दो ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. साल का पहला ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा जो कि एक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगेगा. इसके ठीक 15 […]