इंदौर न्यूज़ (Indore News) खेल मध्‍यप्रदेश

Khelo India Youth Games: इंदौर में आज होंगे बास्केटबाल के सेमीफाइनल

इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के तहत आज (शुक्रवार को) बास्केटबाल के सेमीफाइनल मैच (Basketball semi final match) होंगे। यह सेमीफाइनल मैच बालक और बालिका दोनों वर्गों में अलग-अलग खेले जाएंगे। मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का फुटबाल मैच भी एमराल्ड हाईट्स (Emerald Heights) में होगा।

 

सेमीफाइनल के चार मुकाबले

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि बास्केटबाल काम्पलेक्स में शुक्रवार को बास्केटबाल के सेमीफाइनल के चार मुकाबले खेले जाएंगे। बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल सुबह 10.00 बजे से तथा दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 3.00 बजे से होगा। इसी तरह बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल दोपहर 12.00 बजे से तथा दूसरा सेमीफाइनल शाम 5.00 बजे से होगा।



मेजबान मध्यप्रदेश का फुटबाल मैच आज

एमराल्ड हाईट्स के मैदान में शुक्रवार को मेजबान मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच फुटबाल मैच सुबह 10.00 बजे से शुरू होगा। इसी तरह दूसरा मैच दोपहर 2.30 बजे से अरूणाचल प्रदेश और केरल के बीच खेला जाएगा। (हि.स.)

 

 

Share:

Next Post

प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर अगुवा बने उद्योग जगत, निर्मला सीतारमण ने फिक्की के साथ चर्चा में दी सलाह

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग जगत प्रौद्योगिकी के मामले में अगुवा बने। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सरकार चीजें सुगम बनाएगी। उन्होंने सॉफ्टवेयर उद्योग का उदाहरण देते हुए कहा कि क्षेत्र ने अपने दम पर शुरुआत की और सरकार बाद में आई। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग […]