भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिकेट सट्टा बुकी हुए गोलबंद!

  • क्रिकेट सटोरियों के हाई प्रोफाइल ग्लैमर से प्रभावित व्यापारी होते है बर्बाद

सतीश बतरा

संत नगर। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है मैच की तैयारियों को लेकर क्रिकेट सटोरियों ने रविवार रात एक फार्म हाउस में बैठक कर अपने गोरख धंधे की रणनीति भी तैयार कर ली। सूत्रों की माने तो इस बार सभी बड़े सट्टा बुकी गोल बंद हो गए हैं और पूरे आईपीएल में सट्टे का धंधा राजनीतिक कवच ओढ़कर पाश कालोनियों मैं बड़े बंगलों में बैठकर आधुनिक तकनीकी संसाधनों के सहारे करेंगे। ताकि पुलिस उनके गिरेबान में हाथ में डाल न सके। यहां पर आईपीएल के हर मैच पर 20 से 25 करोड़ रुपए का सट्टा लगता है
क्रिकेट सटोरियों की हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के ग्लैमर से सीधे-साधे व्यापारी इतने प्रभावित हो जाते हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि क्रिकेट सट्टे से वे जल्द करोड़पति बन जाएंगे परिणाम स्वरूप सट्टे में दुकान मकान भी गंवाकर कंगाल हो जाते हैं। हर वर्ष आईपीएल में आधा दर्जन व्यापारी सट्टे में पैसा कमा कर दिवालिया हो जाते हैं।उपनगर के आधा दर्जन सटोरियों के तार कई बड़े शहरों से लेकर दुबई तक में बैठे सटा बुकियो से जुड़े हुए हैं।



उधर पुलिस के आला अफसरो ने भी अपने खुफिया तंत्र तथा लेटेस्ट कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के जरिए उन लोगों पर निगरानी रखने का मन बना कर बैठे है। जिनका नाम क्रिकेट सट्टे से जुड़ा है तथा बगैर किसी बड़ी नौकरी अथवा व्यवसाय के करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक बन गए हैं और अपने जीवन शैली को हाई प्रोफाइल स्टाइल बनाए हुए हैं।

12 शहरों में होंगे आईपीएल के मैच
आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी. सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी. शेड्यूल के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं।लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Share:

Next Post

पुलिस का चेहरा उजागर करती रिटायर्ड डीएसपी राजकुमार शर्मा की किताब का विमोचन कल

Mon Mar 27 , 2023
कोई कहानी कोई वाकिआ सुना तो सही अगर हँसा नहीं सकता मुझे रुला तो सही। सर पे सफेद झक बाल, चेहरे पे घनी मूंछें…और 69 बरस की उमर में भी ऊंची पूरी मजबूत क़द काठी। देखने मे ये शख्स कभी हिंदी फिल्मों का केरेक्टर आर्टिस्ट तो कभी अपने सीने में कई राज़ छुपाए हुए फिलास्फर […]